सदर एसडीओ राजेश कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष नारायण व डूडा के कार्यपालक अभियंता कमल किशोर आदि ने नगर भवन परिसर का स्थल निरीक्षण करके पार्क को आकर्षक लुक देने की योजना बनायी. सदर एसडीओ ने कहा कि पहले से बने पक्के तालाब को चारों ओर से सजाया जायेगा.
पार्क के चारों तरफ आकर्षक फूल-पत्ती से सजाया जायेगा. फव्वारे को पीछे की तरफ बना कर इसे व्यवस्थित किया जायेगा. शहर में पर्क की समस्या को दूर करने के लिए यह कवायद तेज कर दी गयी है. शहर के बीचो-बीच बने इस पार्क में टहलने व बैठने की व्यवस्था करने की बात कही गई. नगर पर्षद के विकास फंड से डूडा द्वारा निर्माण कार्य कराये जोन की योजना है. पदाधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण किये जाने से लोगों में बेहतर पार्क का तोहफा मिलने की उम्मीद जगी है.