Advertisement
इलाज के दौरान होमगार्ड जवान की मौत
नवादा (सदर) : ड्यूटी के दौरान आवारा कुत्ते काटने से होमगार्ड जवान की मौत शनिवार को इलाज के दौरान हो गया. जानकारी के अनुसार गृह रक्षक विजय सिंह को डीटीओ कार्यालय के निकट ड्यूटी के दौरान 8 मार्च को आवारा कुत्ते ने काट लिया था. सदर अस्पताल में इलाज भी हुआ. इसके बाद वह ड्यूटी […]
नवादा (सदर) : ड्यूटी के दौरान आवारा कुत्ते काटने से होमगार्ड जवान की मौत शनिवार को इलाज के दौरान हो गया. जानकारी के अनुसार गृह रक्षक विजय सिंह को डीटीओ कार्यालय के निकट ड्यूटी के दौरान 8 मार्च को आवारा कुत्ते ने काट लिया था. सदर अस्पताल में इलाज भी हुआ. इसके बाद वह ड्यूटी कर रहे थे.
शुक्रवार को स्थिति फिर खराब हो गयी. पुन: इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. परंतु, इलाज के दौरान पीएमसीएच में शनिवार की सुबह होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. इसके बाद समाहरणालय में गृह रक्षकों ने शव रख कर डीएम को आवेदन देकर अपनी मांगों को रखा. इधर, अंगरक्षक संगठन के जयंत प्रताप सिंह, संजय कुमार, पारसनाथ सिंह, महेंद्र प्रसाद, हरिनंदन प्रसाद, गौरी शंकर सहित अन्य सदस्यों ने श्री सिंह निधन पर दु:ख जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement