36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्र किसानों ने किया सड़क जाम

बीडीओ के प्रयास से धान उतारने के बाद यातायात सामान्य वारिसलीगंज : धान खरीद से जुड़े अधिकारियों की मनमानी के किसानों को धान बेचना परेशानी का सबब बन गया है. किसान वाहनों पर लाद कर धान लाते हैं, लेकिन बिक्री नहीं होने पर उनको वापस ले जाते हैं. जबकि, केंद्र पर सक्रिय बिचौलियों का काम […]

बीडीओ के प्रयास से धान उतारने के बाद यातायात सामान्य

वारिसलीगंज : धान खरीद से जुड़े अधिकारियों की मनमानी के किसानों को धान बेचना परेशानी का सबब बन गया है. किसान वाहनों पर लाद कर धान लाते हैं, लेकिन बिक्री नहीं होने पर उनको वापस ले जाते हैं. जबकि, केंद्र पर सक्रिय बिचौलियों का काम दनादन हो जाता है.

मंगलवार को सौर व कुटरी पंचायत के दर्जनों किसानों ने कमलिया मिल गेट के पास वारिसलीगंज नवादा मुख्य पथ पर अवरोधक लगा कर दो घंटे तक आवागमन ठप रखा. बाद में बीडीओ दीपक कुमार कौशिक व थानाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने किसानों से बात कर समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया. किसान कुटरी के राम लखन शर्मा, लालेंद्र प्रसाद, पचवारा के रामजी सिंह, हेमदा के रामवृक्ष सिंह, पिंटू सिंह आदि ने कहा कि उनके पैक्स के लिए शनिवार को धान लेने की तिथि निर्धारित की गयी थी, परंतु क्रय केंद्र के प्रभारी बीएओ कृष्णकांत सिंह के नवादा के कृषि मेले में चले जाने के कारण केंद्र बंद रहा.

फिर रविवार को धान लेकर आये. उस दिन भी खरीदारी नहीं हुई. किसान भाड़े के ट्रैक्टर पर अपना धान लेकर घुमते रहे और अधिकारी अपना फोन को बंद रखे. अधिकारियों के रवैये से तंग किसानों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दिया. इसके बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी को बुला कर धन उतरवाया गया. किसानों का कहना था कि केंद्र प्रभारी की लापरवाही से किसानों को वाहन का तीन दिन का किराया बेवजह नुकसान उठाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें