Advertisement
24 घंटे मिलेंगे डाक्टर
होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी रोस्टर के तहत तीन पालियों में ड्यूटी करेंगे चिकित्सक नवादा (सदर) : अनुबंध पर बहाल जिले के 44 चिकित्सक एक मार्च से ही हड़ताल पर हैं. होली पर्व भी सामने है. इस दौरान किसी भी स्थिति से निबटने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने 24 घंटे चिकित्सकों को […]
होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी
रोस्टर के तहत तीन पालियों में ड्यूटी करेंगे चिकित्सक
नवादा (सदर) : अनुबंध पर बहाल जिले के 44 चिकित्सक एक मार्च से ही हड़ताल पर हैं. होली पर्व भी सामने है. इस दौरान किसी भी स्थिति से निबटने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने 24 घंटे चिकित्सकों को अस्पताल में उपलब्ध रहने को लेकर रोस्टर बना कर ड्यूटी लगाया है. ड्यूटी तीन पाली में लगी है. होली को लेकर खास व्यवस्था की गयी है.
5 से 7 मार्च तक सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. सीएस डॉ एमपी शर्मा ने निर्देश जारी किया है. सभी चिकित्सक व कर्मी खासकर होली पर्व में किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सजर्न व फिजिशियन चिकित्सक को 24 घंटे मौजूद रहने को कहा गया है.
मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए ए ग्रेड नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या इमरजेंसी वार्ड में बढ़ा दी गई है. अनुबंध वाले चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने तथा होली पर्व को लेकर अस्पताल प्रशासन अभी से चौकस है. इसके लिए सभी प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी को अपने-अपने अस्पताल की देख-रेख के लिए खास निर्देश दिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि होली में ड्यूटी में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. अगर शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement