Advertisement
वारिसलीगंज के स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का खुलासा
छह अपराधियों ने दिया अंजाम, सभी की पहचान एक कादिरगंज के लेहरपुरा का, तो दूसरा अतरी के रजबाड़ा का सोना-चांदी सहित करीब नौ लाख रुपये की संपत्ति भी लूटी थी सभी को मिलना था डेढ-डेढ़ लाख रुपये का हिस्सा नवादा (सदर) : वारिसलीगंज के स्वर्ण व्यवसायी उमाशंकर प्रसाद उर्फ लल्लू जी की गुरुवार की शाम […]
छह अपराधियों ने दिया अंजाम, सभी की पहचान
एक कादिरगंज के लेहरपुरा का, तो दूसरा अतरी के रजबाड़ा का
सोना-चांदी सहित करीब नौ लाख रुपये की संपत्ति भी लूटी थी
सभी को मिलना था डेढ-डेढ़ लाख रुपये का हिस्सा
नवादा (सदर) : वारिसलीगंज के स्वर्ण व्यवसायी उमाशंकर प्रसाद उर्फ लल्लू जी की गुरुवार की शाम हुई हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर लिया. एसपी डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि हत्या की इस घटना को छह अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया था.
इसमें शामिल दो अपराधियों को मंगलवार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें एक की पहचान कादिरगंज के लोहरपुरा निवासी मुकेश कुमार महतो व दूसरे की पहचान गया जिले के अतरी के रजबाड़ा गांव के विपिन कुमार उर्फ टेनी के रूप में हुई है. डॉ अख्तर ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी की हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान हो गयी है. इन सभी अपराधियों का सांठगांठ जेल के अंदर व बाहर रहे पुराने अपराधियों के साथ हैं.
यह सभी वारिसलीगंज बाजार में किराये के मकान में रह कर साजिश रचे और घटना को अंजाम दिया. एसपी द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी मुकेश व टेनी ने स्वर्ण व्यवसायी की हत्या करने की बात को स्वीकार किया. पुलिस के समक्ष दोनों अपराधियों ने बताया कि हत्या के दिन वह दो बाइकों से आये थे. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने जेवरात लूट कर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या किया.
जबकि, दूसरी बाइक पर सवार तीन अपराधी वाच करने में लगे थे. व्यवसायी की हत्या कर सोना, चांदी व नकद मिला कर करीब नौ लाख रुपये का सामान अपराधियों ने लूटा. सभी को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये हिस्सा मिलना था.
कई कांडों में संलिप्तता
अपराधी मुकेश ने कुछ दिन पहले मुफस्सिल थाने स्थित नहर पर सोना-चांदी दुकान में लूट व शेखपुरा के एक व्यवसायी को लूटा. जबकि, टेनी कुछ दिन पहले वारिसलीगंज के मय गांव के शिक्षक से 40 हजार रुपये लूट व नरहट के ग्राहक सेवा केंद्र (एसबीआई) से लूट की घटना को अंजाम दिया है.
टाइम पास का स्थान रेलवे प्लेटफॉर्म
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि बेकार समय में नवादा रेलवे स्टेशन पर आकर टाइम पास करता था. टाइम पास करने के दौरान सभी अपराधी ट्रेन खुलते ही महिलाएं के गले से चैन व कान की बाली खिंचता था. इसकी शिकायत कई बार रेल थाना को दिया गया था.
कारतूस का है सप्लायर
पुलिस के समक्ष टेनी उर्फ विपिन ने कहा कि हम अपराध नहीं करते हैं सिर्फ पिस्टल व कारतूस सप्लायर हैं. इसलिए हम अपराधी नहीं है सर. हालांकि, तीन पिस्टल व चार सौ कारतूस किसी स्थान पर रखे होने की बात टेनी ने बताया. परंतु, पुलिस के पहुंचने के पहले सामान हटा लिया गया था.
हत्या में इस्तेमाल बाइक भी बरामद
स्वर्ण व्यवसायी की हत्या में इस्तेमाल की गयी दोनों बाइक भी बरामद की गयी. इसमें बीआर-27 सी 3820 नंबर की बाइक के साथ टेनी को हिसुआ व बीआर-27 सी 7609 नंबर की यामाहा फ्रेजर के साथ मुकेश को लोहरपुरा आंव से गिरफ्तार किया गया. मुकेश के पास से एक कट्टा व दो कारतूस भी बरामद किया गया. इस गिरफ्तारी में पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रघुनाथ सिंह, हिसुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार की भूमिका मुख्य रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement