Advertisement
रोका ट्रेन व फिर लगाया जाम भी
शहर में दिखा बंद का मिला-जुला असर नवादा (सदर) : सांख्यिकी स्वयं सेवक गुरुवार की सुबह से ही राज्य व्यापी आंदोलन के तहत ट्रेन, वाहन व शहर की दुकानों को बंद करात दिखे. सांख्यिकी स्वयं सेवकों का जत्था हावड़ा-गया एक्सप्रेस को नवादा रेलवे स्टेशन पर लगभग 45 मिनट तक रोक कर विरोध जताया. इसके बाद […]
शहर में दिखा बंद का मिला-जुला असर
नवादा (सदर) : सांख्यिकी स्वयं सेवक गुरुवार की सुबह से ही राज्य व्यापी आंदोलन के तहत ट्रेन, वाहन व शहर की दुकानों को बंद करात दिखे. सांख्यिकी स्वयं सेवकों का जत्था हावड़ा-गया एक्सप्रेस को नवादा रेलवे स्टेशन पर लगभग 45 मिनट तक रोक कर विरोध जताया.
इसके बाद जुलूस की शक्ल में सैकड़ों स्वयं सेवक स्टेशन से अस्पताल रोड होते हुए प्रजातंत्र चौक पर पहुंचे. यहां जमा होकर चारों तरफ से की सड़कों पर आवागमन ठप कर दिया. इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों व राहगीरों को काफी परेशानी हुई. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता वहां मौजूद थे. उनके लाख समझाने के बावजूद आंदोलनकारी वहां डटे रहे. बाद में सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय पहुंचे और सांख्यिकी स्वयं सेवकों से बातचीत कर समझाया. पहले तो आंदोलनकारी कुछ समझाने को तैयार नहीं थे. जब एसडीपीओ का रुख गरम हुआ तो वह उनका प्रतिनिधिमंडल वरीय अधिकारी से बात करने को राजी हुए. तब जाकर एसडीपीओ द्वारा प्रतिनिधिमंडल को डीएम ललन जी से मिलवाया गया. डीएम ने सांख्यिकी स्वयं सेवकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचा देंगे.
बाद में आंदोलनकारी वापस लौट गये. गौरतलब है कि सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने सरकार से 60 साल तक नियमित बहाली करने, वेतनमान देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा कर रखी थी. आंदोलनकारियों का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दास, प्रवक्ता नील कमल ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement