उन्होंने कलाकारों से अश्लील गीतों से परहेज करने की अपील की. कार्यक्रम का प्रारंभ महुआ के कलाकार भभुआ तिवारी की सरस्वती वंदना से हुआ.
इसके बाद कई कलाकारों ने लोग संगीत व कई लोकप्रिय संगीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.फिल्म अभिनेता सह गायक विकास पांडेय,विशाल गगन, नील कमल, लाल बाबू शाहाबादी के गीतों पर लोगों ने जम कर तालियां बजायीं. वहीं, नीतू के गीत पर लोग झूमने को विवश हो गये. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष योगेश तिवारी, सचिव नितेश पांडेय, शिवम कुमार, राजेंद्र कुमार, अरविंद चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.