23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकलांगों ने किया अनशन

नवादा (कार्यालय): आंबेडकर बिहार विकलांग मंच ने रविवार से पांच सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन की शुरुआत की है. इसके पूर्व मंच के कार्यकर्ताओं ने डॉ भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शंभु विश्वकर्मा ने कहा कि विकलांग अगर भूखे रहेंगे तो इतिहास सरकार […]

नवादा (कार्यालय): आंबेडकर बिहार विकलांग मंच ने रविवार से पांच सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन की शुरुआत की है. इसके पूर्व मंच के कार्यकर्ताओं ने डॉ भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शंभु विश्वकर्मा ने कहा कि विकलांग अगर भूखे रहेंगे तो इतिहास सरकार को माफ नहीं करेगी. इस दौरान विकलांगों को प्रतिमाह एक हजार रुपये पेंशन और 35 किलो अनाज देने की मांग भी रखी गयी.

साथ ही विकलांगों के लिए छात्रवास एवं योग्यता के अनुरूप काम की मांग की गयी है. मंच से जुड़े लोगों ने विभिन्न संगठनों से अपील किया है कि वे विकलांगों की समस्याओं को लेकर इनके साथ आएं. अनशन कार्यक्रम को जिला आप पार्टी के जिला संयोजक डॉ ओंकार निराला ने भी संबोधित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष अजरुन कुमार रजक, सचिव सत्यदेव पासवान, धर्मेद्र कुमार, राज कुमार व विपिन कुमार आदि मौजूद थे.

नवादा क्रिकेट एकेडमी की हुई शुरुआत
नवादा (नगर). जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का कार्य नवादा क्रिकेट एकेडमी करेगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एकेडमी की शुरुआत कर दिया गया है. बीसीसीआइ स्तर के कोच सुरेश यादव क्रिकेट खिलाड़ियों में टैलेंट भरने का कार्य करेंगे. संचालक की भूमिका मनीष कुमार आनंद निभायेंगे. एसोसिएशन के सचिव गोपाल बोहरा द्वारा सत्र 2011-12 से नवादा क्रिकेट एकेडमी को मान्यता दिया गया है. भविष्य में बेहतर खिलाड़ी का सपना अब नवादा के युवाओं का भी साकार हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें