इसे सुरक्षित रखने में स्वास्थ्य कर्मी कोताही नहीं बरतें. यह बातें डीएम ललन जी ने सदर अस्पताल में आयोजित पेंटावैलेंट टीका का पर प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि दवाओं को सुरक्षित रखने से ही लोगों को सभी लाभ मिल सकेगा. अपने घर के सामने की तरह सरकारी समानों को सुरक्षित रखें. सिविल सजर्न डॉ एमपी शर्मा ने कहा कि सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों में यह टीका बच्चों को लगाया जाना है. उन्होंने बताया कि इसके लिये एएनएम को ट्रेनिंग दिया गया है.
Advertisement
टीके से ही रोगों से लड़ने की क्षमता
नवादा कार्यालय: यूनाइजेशन होने से कई तरह के रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. पेंटावैलेंट टीका बच्चों को लगने वाले अन्य टीकों की संख्या को कम करेगा. शून्य से एक वर्ष के बच्चों को राज्य सरकार अब मुफ्त में टीका लगाने की व्यवस्था की है. इससे हर तबके के बच्चों को निरोग रखने में […]
नवादा कार्यालय: यूनाइजेशन होने से कई तरह के रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. पेंटावैलेंट टीका बच्चों को लगने वाले अन्य टीकों की संख्या को कम करेगा. शून्य से एक वर्ष के बच्चों को राज्य सरकार अब मुफ्त में टीका लगाने की व्यवस्था की है. इससे हर तबके के बच्चों को निरोग रखने में कारगर साबित होगा. दवा जीवन रक्षक होता है.
बताया गया कि पेंटावैलेंट टीका पांच घातक रोगों से बचाता है. इससे गला घोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी व हिमेफिलिस इंफ्लुएंजा टाइप बी शामिल है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में डीपीटी व हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण पूर्व से चल ही रहा है. अब इसमें सभी रोग का टीका भी शामिल किया गया है. अब बच्चों को अलग-अलग तरह के टीका नहीं लगाना पड़ेगा. लेकिन, संशोधन कर अब नौ की जगह छह ही टीके लगाये जायेंगे.
पेंटावैलेंट टीका बच्चों को छह सप्ताह, 10 सप्ताह व 14 सप्ताह पर दिया जायेगा. इसके अलावा जन्म के 24 घंटों के भीतर दी जाने वाली हेपेटाइटिस बी खुराक व 16 से 24 माह व पांच से छह वर्ष के होने पर लगने वाला डीपीटी बुस्टर टीका पहले की तरह जारी रहेगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने कहा कि जिन बच्चों को पहले से टीका लगाय जा रहा है, उसे यह नहीं दिया जायेगा. यह फ्रेस बच्चों को दिया जायेगा. साथ ही गंभीर रोगों से ग्रसित बच्चों को भी यह टीका नहीं दिया जाना है. मौके पर उपाधीक्षक डॉ राम नंदन प्रसाद, डॉ उमेश चंद्रा, डॉ प्रभाकर सिंह व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement