नवादा (नगर): पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का नाम देश और दुनिया में ऊंचा किया है. अति पिछड़ा और महादलितों को उन्होंने सम्मानित करके मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. उक्त बातें गोविंदपुर विधायक कौशल यादव ने जनता दल यूनाइटेड के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष जीवन लाल चंद्रवंशी के अभिनंदन समारोह में कहीं.
जिला जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को पटेल विचार मंच भवन में हुए अभिनंदन समारोह में विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार का चहुंमुखी विकास किया है. आज सामंती एवं सांप्रदायिक शक्तियां नीतीश कुमार से गरीबों की सत्ता छीनना चाहते हैं. उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज एकजुट होकर बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत करने का काम करें. उन्होंने नये अध्यक्ष जीवन लाल चंद्रवंशी के बारे में कहा कि चंद्रवंशी एक कर्मठ एवं लोक दल के समय से ही समाजवादी विचार के नेता रहे हैं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जीवन लाल चंद्रवंशी सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का काम करेंगे. सभा में उपस्थित वारिसलीगंज विधायक प्रदीप कुमार ने पार्टी को मजबूत बनाने में सबकी भागीदारी पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि पार्टी नये अध्यक्ष के नेतृत्व में नये जोश के साथ आगे बढ़ेगी. अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विजय राजवंशी ने की. मंच का संचालन दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति पासवान तथा स्वागत भाषण राज्य परिषद सदस्य अनवर भट्ट ने किया. सभा को वरिष्ठ नेता मसीह उद्दीन, नगर परिषद अध्यक्ष इजहार रब्बानी, उपाध्यक्ष सरोज सिंह, मणि लाल कुशवाहा, विनय यादव, नारायण मोहन स्वामी, कुलदीप यादव, प्रखंड प्रमुख चंद्रिका यादव, राजेंद्र पांडेय, राम बालक चौहान, यदु नंदन यादव, चांद अंसारी, तौकिर शहंशाह, मीणा यादव, सुनीता यादव, नरेंद्र अदरखी, हीरा लाल साव, मोख्तार कुरैशी, अफरोजा खातून, नरेंद्र यादव, वार्ड पार्षद रूपेश कुमार, संजय कुमार चंद्रवंशी, मौजी राम, जसीमउद्दीन सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख व वार्ड पार्षदों ने संबोधित किया.