27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में दुकानों के बाहर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

नवादा कार्यालय: नवादा शहर को सुंदर, स्वच्छ व अतिक्रमणमुक्त बनाने को लेकर नव वर्ष के पहले दिन ही एक नयी पहल के तहत जिला प्रशासन, शहर के व्यवसायी, समाजसेवी व आम लोगों ने डीएम ललन जी की अगुआई में प्रजातंत्र चौक पर संकल्प लिया. डीएम ने इस अवसर पर शहर वासियों को नये साल की […]

नवादा कार्यालय: नवादा शहर को सुंदर, स्वच्छ व अतिक्रमणमुक्त बनाने को लेकर नव वर्ष के पहले दिन ही एक नयी पहल के तहत जिला प्रशासन, शहर के व्यवसायी, समाजसेवी व आम लोगों ने डीएम ललन जी की अगुआई में प्रजातंत्र चौक पर संकल्प लिया. डीएम ने इस अवसर पर शहर वासियों को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी. साथ ही स्वच्छता व अतिक्रमण को लेकर सोंच बदलने की बात कहीं.

सामूहिक प्रयास से ही विकास

डीएम ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही नवादा का विकास संभव है. सीमित संसाधन में भी अगर सामूहिक प्रयास किया जाय तो सफलता अवश्य मिलती है. उन्होंने जाम की समस्या का उल्लेख करते हुए बताया कि इससे स्कूली बच्चे, व्यापारी, मरीज, नौकरी पेशा आदि सभी का अनावश्यक समय बरबाद होता है. कभी-कभी तो इससे दु:खद घटना की सूचना भी मिलती है. जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि व्यवसायियों ने आम सहमति से यह निर्णय लिया है कि अपने दुकानों के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगायेंगे. साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे का एक प्वाइंट दुकान के बाहर भी लगायेंगे. 15 दिन के अंदर इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दे दी जायेगी. उन्होंने नवादा में शांति के साथ हो रहे विकास की भरपूर सराहना की.

आम लोगों का सहयोग सराहनीय

डीएम ने नवादा के व्यवसायियों द्वारा नव वर्ष में इस नयी पहल में सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर एसपी परवेज अख्तर ने व्यवसायियों से अपील किया कि रोड किनारे जितने भी दुकानदार हैं. वह अपने दुकान की परिधि से बाहर जाकर न तो स्वयं दुकान लगायें न हीं किसी को दुकान लगाने दें. और ना हीं किसी को अपने सामने किराये पर दुकान दें. इससे रोड के किनारे का 70 प्रतिशत अतिक्रमण स्वयं ही खत्म हो जायेगी. बाकी 30 प्रतिशत प्रशासन अविलंब खत्म कर देगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने भी व्यवसायियों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त किया कि 2015 में स्वच्छ अतिक्रमणमुक्त नवादा हमें देखने को मिलेगा. उक्त अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद एहतेशाम हुसैन, एसडीपीओ संजय पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद तारकेश्वर प्रसाद, डीपीआरओ परिमल कुमार, समाजसेवी श्रवण वर्णवाल, सहित शहर के अनेक व्यवसायी बुद्धिजीवी व आम नागरिक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें