23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलेगी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा

नवादा कार्यालय: श्रम संसाधन विभाग व यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को डीआरडीए के सभाकक्ष में किया गया. डीएम ललन जी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गरीबों के लिए महत्वपूर्ण योजना है. […]

नवादा कार्यालय: श्रम संसाधन विभाग व यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को डीआरडीए के सभाकक्ष में किया गया. डीएम ललन जी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गरीबों के लिए महत्वपूर्ण योजना है. अगर पूरी टीम भावना से सभी संबंधित पदाधिकारी कार्य करेंगे तो हम शत-प्रतिशत पात्र लाभुकों को इस योजना से जोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी प्रकार की शिकायत या लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके पहले नोडल ऑफिसर मानव प्रकाश ने इस योजना की पूरी रूप रेखा प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि कोई भी बीपीएल परिवार इसका लाभुक बन सकता है. अधिकतम परिवार के पांच सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा कवरेज होगा. कार्ड बनाने के वक्त परिवार के सभी पांच सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है.

ताकि, सभी के अंगूठे का निशान लिया जा सके. तीस रुपये जमा करने पर लाभुकों को कार्ड उपलब्ध करा दिया जाता है. लाभुक को अस्पताल आने-जाने के लिए सौ रुपये भी दिया जाता है, जो ज्यादा से ज्यादा एक वर्ष में एक हजार रुपये हो सकता है. उपस्थित सभी पदाधिकारियों को फिल्म द्वारा भी योजना के बारे में बताया गया. जिला स्तरीय कार्यशाला के बाद दो जनवरी से प्रखंड स्तरीय कार्यशाला नवादा सदर प्रखंड से प्रारंभ किया जायेगा.

जनवरी के पहले सप्ताह में पंजीकरण का काम शुरू होगा. इसमें सेविकाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. डीएम ने सभी बीडीओ, सीडीपीओ एवं प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को इस योजना के सफलता पूर्वक संचालन की जिम्मेवारी सौंपी है. इस योजना के लाभुकों को सुविधा के लिए योजना से जुड़े सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों की सेवा को ज्यादा से ज्यादा गुणवत्तापूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा. साथ ही अस्पतालों में हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से रहेगा. डीएम ने कार्ड बपवाने में आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसको सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. कार्यशाला में उप विकास आयुक्त रामेश्वर सिंह, सिविल सजर्न मधेश्वर शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेश कुमार, नोडल ऑफिसर मानव प्रकाश, निदेशक डॉ आरके चौधरी, राज्य समन्वयक राजीव अग्रवाल, डीपीआरओ परिमल कुमार, सभी वरीय अपर समाहर्ता, सभी बीडीओ व सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें