एलआइसी के कर्मचारियों व अधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ किया नारेबाजी नवादा (नगर) बीमा विधेयक को राज्यसभा में पेश किये जाने के खिलाफ भारतीय जीवन बीमा निगम के नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फिल्ड वर्क्स ऑफ इंडिया से जुड़े बीमा कर्मचारियों ने शाखा कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करके केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाये. विकास अधिकारी संघ के सचिव सुधीर कुमार उपाध्याय ने कहा कि सरकार द्वारा इंश्योरेंस बिल के द्वारा बीमा क्षेत्र में 49 प्रतिशत एफडीआइ लाकर स्थानीय बीमा कंपनियों को तबाह करना चाह रही है.
डीओ आरपी साहु ने कहा कि एफडीआइ के आ जाने से एलआइसी सहित अन्य बीमा क्षेत्र की कंपनियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. धरना प्रदर्शन में भारत सरकार के विरोध में नारे लगाये तथा एफ डीआइ को समाप्त करने की मांग की. एनएफआइएफडब्ल्यूआइ के सदस्यों ने आंदोलन को और तेज करने की बात कही. 27 को मनेगी पुण्यतिथि नवादा (नगर) महान फुटबॉलर मेवालाल की पुण्यतिथि 27 दिसंबर को मनायी जायेगी.
जिला के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मेवालाल की पुण्यतिथि जिला अनुसूचित जाति विकास मोरचा द्वारा मनायी जायेगी. अध्यक्ष नरेश रविदास ने कहा कि पुण्यतिथि की तैयारी को लेकर बुधवार को बैठक होगी. साहू समाज 21 को करेंगे चिंतन नवादा (नगर) तेली जाति को अतिपिछड़ा जाति में शामिल करने को लेकर 15 मार्च को होनेवाली प्रांतीय रैली की सफलता को लेकर 21 दिसंबर रविवार को साहू समाज का चिंतन सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. अध्यक्ष राजेंद्र विशाल ने कहा कि राजनैतिक उपेक्षा के खिलाफ यह कार्यक्रम किया जा रहा है. बैठक में सपरिवार समाज के लोगों को बुलाया गया है.