Advertisement
आधार कार्ड बनवाने को लेकर हंगामा
नवादा (सदर) : सभी व्यक्ति को आधार कार्ड की जरूरत है. क्योंकि, प्रत्येक काम के लिए इसका होना आवश्यक किया गया है. आधार कार्ड बनाने का काम शहर के दो-तीन स्थानों पर हो रहा है. परंतु, सब जगह इसे बनाने में संचालकों व कर्मियों द्वारा काफी धांधली बरती जा रही है. इसके कारण आधार कार्ड […]
नवादा (सदर) : सभी व्यक्ति को आधार कार्ड की जरूरत है. क्योंकि, प्रत्येक काम के लिए इसका होना आवश्यक किया गया है. आधार कार्ड बनाने का काम शहर के दो-तीन स्थानों पर हो रहा है. परंतु, सब जगह इसे बनाने में संचालकों व कर्मियों द्वारा काफी धांधली बरती जा रही है. इसके कारण आधार कार्ड बनवाने में आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार को नवीननगर मोहल्ले में इनरॉलमेंट सेंटर के समीप आधार कार्ड बनाने आये दर्जनों महिला व पुरुषों ने हंगामा किया. इसमें मालगोदाम के शशि कुमार, खरीदी विगहा के नागेंद्र यादव, शिव नगर के पवन कुमार, कन्हाई नगर के अनंत कुमार, न्यू एरिया के प्रमिला देवी, पुलिस लाईन के शारदा देवी, जवाहर नगर से रोशनी कुमारी, मिर्जापुर से नीलम देवी आदि ने बताया कि आधार कार्ड बनाने वाले संचालक व कर्मी द्वारा दो माह से परेशान किया जा रहा है.
दो माह से 10 बार बुलाया गया, परंतु बात बना कर लौटा दिया जाता है. नजराना देने वाले को इसका लाभ तुरंत दिया जाता है. अधिकारी भी इस संबंध में कुछ सुनने को तैयार नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement