30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों की रिक्तियां मंगायीं

नवादा (नगर) : शिक्षक नियोजन प्रक्रिया, 2014-15 को लेकर सोमवार को डीइओ सैय्यद एहतेशाम हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में हुई बैठक में जिले के सभी स्कूलों से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों की रिक्तियों की सूची ली गयी. स्थापना के डीपीओ सुरेंद्र प्रसाद मंडल ने […]

नवादा (नगर) : शिक्षक नियोजन प्रक्रिया, 2014-15 को लेकर सोमवार को डीइओ सैय्यद एहतेशाम हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में हुई बैठक में जिले के सभी स्कूलों से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों की रिक्तियों की सूची ली गयी. स्थापना के डीपीओ सुरेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि विषयवार रोस्टर का अनुमोदन कर 10 दिसंबर को सभी नियोजन इकाइयों को सूची भेज दी जायेगी. इसको लेकर सभी स्कूलों में कुल रिक्तियों की सूची ली गयी है.
स्कूल के प्राचार्यो के साथ हुई बैठक में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को नियमानुसार पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया. डीइओ ने कहा कि नगर निकाय व जिला पर्षद क्षेत्र के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में रिक्त सभी पदों के अनुसार रोस्टर तैयार की जा रही है. कुछ स्कूलों को छोड़ अन्य जगहों से रिक्तियों की सूची प्राप्त हो गयी है.
मंगलवार को रिक्तियों की सूची को समेकित कर विषयवार रोस्टर का अनुमोदन कर सूची को प्रदेश कार्यालय में भेजा जायेगा. बैठक में सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ बालेश्वर प्रसाद यादव, डीपीओ निर्मला कुमारी, चिंता देवी, मिथिलेश कुमार सिन्हा सहित सभी स्कूलों के प्रभारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें