नवादा : राज्य में भाजपा जदयू-गंठबंधन के टूटने से राजनैतिक सरगरमी तेज हो गयी है. दोनों पार्टियां अपने-अपने तरीके लोगों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुट गयी है. इस परिस्थिति में सांसद व विधायक द्वारा ली गयी योजनाओं का पूरा होना व न होना अहम हो गया है.
गंठबंधन जब था तब तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन इसके टूटने के बाद जनप्रतिनिधियों को लोहे के चने चबाने पड़ सकते हैं. लोकसभा चुनाव में किसको कितना लाभ मिलेगा इसका अंदाजा भी उनके कार्यो से लगाया जा सकता है.
संसदीय क्षेत्रों में हुए काम
नवादा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद डॉ भोला सिंह की बात करें तो केंद्र में विपक्ष में रह कर भी 11 करोड़ 97 लाख रुपये का आवंटन भारत सरकार से विकास कार्यो के लिए प्राप्त किया. यह आवंटन 2009 से 2013-14 तक के लिए है. 76 योजनाएं ली गयी, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है.
इन योजनाओं के लिए 11 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है. नवादा संसदीय क्षेत्र में शेखपुरा जिले के बरबिगहा के लिए नौ योजनाएं शामिल है. इसके लिए एक करोड़ 67 लाख 77 हजार छह सौ रुपये दिये गये हैं. नवादा के लिए 67 योजनाएं शामिल है. बरबिगहा में नौ योजनाओं में से पांच पूर्ण व चार योजनाओं का कार्य प्रगति पर है. नवादा में 67 योजनाओं में 56 पूर्ण हो चुका है. 11 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है.