नवादा : 20 को होने वाले न्याय सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाकपा माले ने मंगलवार को एक बैठक की. मौके पर राज्य सचिव व पोलित ब्यूरो के सदस्य कुणाल ने कहा कि नीतीश राज लाठी गोली की सरकार बनी हुई है.
सरकार के अल्पसंख्यक, दलित, महिला, आदिवासी विरोधी नीतियों के खिलाफ पटना के नृत्य कला मंदिर में वाम जनवादी ताकतों को बुलाया गया है. न्याय सम्मेलन की सफलता के लिए राज्य भर में तीन स्थानों से न्याय यात्र निकाली जा रही है.
बैठक में मनरेगा की मजदूरी में कटौती को वापस लेने, मजदूरी का प्रत्येक दिन भुगतान करने जैसे मांगों को लेकर आठ को हड़ताल व सड़क जाम करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में सुरेंद्र राम, भेला राम, नरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र गोस्वामी, सावित्री देवी, सुदामा देवी, मेवालाल राजवंशी, जगदीश चौहान आदि लोग शामिल थे.