नवादा : केंद्र में भाजपा की सरकार ने एक माह के अंदर देश की जनता को महंगाई का कड़वा घूंट दिया है. रेल यात्री किराया और माल भाड़ा की अप्रत्याशित वृद्धि ने आम जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है. इससे केंद्र की मोदी सरकार की घोषणाओं की पोल खुल गयी है. देश वासियों ने लगभग मान लिया कि भाजपा शासन काल में अच्छे दिन आने वाले नहीं हैं.
उक्त बातें जदयू के प्रदेश नेता मुकेश विद्यार्थी ने शनिवार को प्रजातंत्र चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व ही चुनावी दिनों में देश वासियों को नरेंद्र मोदी ने महंगाई मुक्त भारत का सपना दिखाया था. यह हवा हवाई हो गया. महंगाई ने देश वासियों की कमर तोड़ दी है. इससे पूर्व पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री सदानंद गौड़ का पुतला दहन भी किया. सभा छात्र समागम के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
कार्यक्रम में अरुण कुमार रंजन, प्रो प्रमीला कुमारी, संजय चौधरी, विकास कुमार, प्रिंस, प्रभात, राजेश, विजय, चंदन आदि मौजूद थे. इधर, भाकपा माले ने रेल किराया बढ़ाये जाने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. पार्टी के जिला कार्यकारी सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार को देश को महंगाई में डूबोने वाली सरकार बताया. कार्यक्रम को भोला राम, सुदामा देवी, सावित्री देवी, ग्यासद्दीन आदि ने भी संबोधित किया.