रजौली : प्रदेश के कद्दावर भाकपा नेता गणोश शंकर विद्यार्थी का इलाज कराने के लिए उनकी पत्नी राधा देवी दिल्ली लेकर गयी थी. इस दौरान दिल्ली में ही श्री विद्यार्थी की पत्नी की मौत हृदय गति रूकने से हो गयी. श्री विद्यार्थी के पौत्र अधिवक्ता संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि गणोश शंकर विद्यार्थी नवादा से विधायक रह चुके हैं. साथ उन्हें विधान पार्षद भी बनाया जा चुका है. पार्टी की केंद्रीय कमेटी के भी सदस्य रहे हैं. भाकपा नेता की पत्नी के निधन पर कृष्णा चंदेल, रामदेव भुईयां, पप्पू साव, जगदीश यादव आदि ने उनके आत्मा की शांति के लिए शोकसभा की है.
सर्वदलीय शोकसभा
सीपीएम के पूर्व राज्य सचिव व नवादा के पूर्व विधायक कॉमरेड गणोश शंकर विद्यार्थी की पत्नी राधा देवी के निधन पर सर्वदलीय बैठक में शोक जताया गया. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि राजीव कुमार ‘बब्लू’ की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में पूर्व विधायक नंद किशोर चौधरी, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राम रतन गिरि, जितेंद्र सिंह, मोहन चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार अधिवक्ता, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पिंटू भदानी, सीपीएम के जगदीश यादव, कृष्णा चंदेल, बैद्यनाथ सिंह, समाजसेवी बालकृष्ण यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष नंद किशोर यादव, डॉ निजाम उद्दीन आदि मौजूद थे.