मतगणना के दौरान अंदर व बाहर लगे रहेंगे सीसीटीवी कैमरे
नवादा : नवादा लोकसभा चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर जिला प्रशासन ने कार्ययोजना बना ली है. शहर के केएलएस कॉलेज में 16 मई की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. डीएम की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में मतगणना की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. तय हुआ है कि मतगणना के लिए 300 कर्मचारियों लगाये जायेंगे.
10 व 11 मई को डीआरडीए सभागार में इनका प्रशिक्षण होगा. मतगणना परिसर के बाहर व अंदर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. मतगणना के लिए वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार को नोडल पदाधिकारी व डीडीसी रामेश्वर सिंह को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. बैठक में तय हुआ कि 14 टेबल पर हर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 20 राउंड में पूरी की जायेगी. हर टेबल के लिए आरओ, एआरओ होंगे. डीपीआरओ परिमल कुमार ने कहा कि मतगणना परिसर में मीडिया सेंटर की व्यवस्था रहेगी. मीडिया सेंटर व अन्य स्थानों की बैरिकेडिंग के लिए नोडल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. बैठक में डीडीसी सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.