28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष चिकित्सक हैं साथ स्वास्थ्य समिति ऑिफस के गेट पर किया प्रदर्शन

नवादा : जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के गेट पर सोमवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गोप गुट से सम्बद्ध संघ के स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं. उन्होने बताया कि […]

नवादा : जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के गेट पर सोमवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गोप गुट से सम्बद्ध संघ के स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं.

उन्होने बताया कि इसमें आयुष चिकित्सक भी शमिल हैं. उन्होने बताया कि सातवें वेतनमान आयोग की अनुशंसा के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के विभागीय आदेश के तहत नियुक्त संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को दिये गये मानदेय के अनुरूप ही राज्य स्वास्थ्य समिति व जिला स्वास्थ्य समिति संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों के वेतनमान निर्धारण कर वर्ष 2017-18 से देना सुनिश्चित करे, राज्य स्वास्थ्य कर्मियों व जिला स्वास्थ्य कर्मियों का एचआर पाॅलिसी बनाया जाय.

संविदा नवीनीकरण से मुक्त कर आयु सीमा 65 वर्ष किये जाने, आकस्मिक मृत्यु के पश्चात अनुकम्पा का लाभ एवं एक मुश्त अनुग्रह राशि आश्रितों को दिये जाने सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किये जाने की बात कही. इस अनिश्चित कालीन हड़ताल से आॅन लाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, आरएनटीसीपी, आरबीएसके तथा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं. मौके पर सचिव मो जफर इमाम, पिन्टु ठाकुर, श्रीनिवास दुबे आजाद, मनोज कुमार,डाॅ चन्द्रशेखर चैरसिया, उपाध्यक्ष अमृता प्रीतम तथा सुदर्शन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें