36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा भवन में जुआरियों का कारोबार

नहीं मिल पा रही है प्रखंड स्तर पर भवन के बारे में कोई जानकारी असामाजिक तत्वों पर नकेल नहीं कस रही पुलिस धमौल : मुख्य बाजार के दुर्गा मंदिर के समीप दो वर्ष पूर्व निर्मित मनरेगा भवन उपयोग के पहले ही बदहाल होने की कगार पर है. भवन का निर्माण किन उद्देश्यों से किया गया […]

नहीं मिल पा रही है प्रखंड स्तर पर भवन के बारे में कोई जानकारी
असामाजिक तत्वों पर नकेल नहीं कस रही पुलिस
धमौल : मुख्य बाजार के दुर्गा मंदिर के समीप दो वर्ष पूर्व निर्मित मनरेगा भवन उपयोग के पहले ही बदहाल होने की कगार पर है. भवन का निर्माण किन उद्देश्यों से किया गया और अब तक कार्यों का संचालन क्यों नहीं किया गया, अगर इन प्रश्नों का कोई सार्थक उत्तर नहीं मिलता है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि भवन का निर्माण बेवजह किया गया.वर्तमान समय में यह भवन जुआरियों के हाथों में है. यहां दिन-रात जुआरियों का अड्डा रहता है.
भवन का निर्माण किस मद से किया गया है, यह भवन विभाग को सौंपा गया है या नहीं. इसकी जानकारी देनेवाला प्रखंड मुख्यालय में कोई भी नहीं है.यह भवन वर्तमान समय में कचरे के ढेर पर है. कचरे से होकर जुआरी भवन में प्रवेश कर जुआ खेलने में मशगूल रहते हैं.
इस भवन में दो गेट का निर्माण कराया गया. इसमें एक गेट तो बंद है, परंतु दूसरे गेट को किसने खोला, किस प्रायोजन के लिए खोला गया, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाती है. भवन में शरारती व असामाजिक तत्व मनमानी करते हैं. लोगों का मानना है,यहां से थाने की दूरी लगभग आधे किमी है. बावजूद जुआरियों के इस कारनामों का अब तक उन्हें पता नहीं है. या यूं कहा जाये कि भवन जहां सरकारी उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पा रहा है, वहां जुआरियों की करतूत से समाज का एक बड़ा तबका प्रभावित हो रहा है.
इस दिशा में जब स्थानीय प्रतिनिधि सचेत नहीं रहेंगे, तो शेष कार्यों को कैसे पूरा किया जा सकता है. वर्षों से अनुपयोगी हो रहा यह भवन स्थानीय लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है.जहां लोग सोते हैं और अपने निजी कार्यों को संपादित करते हैं .
प्रखंड के अधिकारी इस भवन के बारे में कुछ भी बताने से कतराते हैं.अब देखना यह है कि कब लोगों का ध्यान इस भवन की ओर जाता है. या यूं ही भवन धीरे धीरे बदहाल हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें