Advertisement
खुशहाली के लिए शौचालय को बनाएं साथी
नवादा : कला जत्था की टीम ने सिरदला प्रखंड के बड़गांव पंचायत में रवियो में अपनी प्रस्तुति द्वारा लोगों के बीच खुले में शौच से होनेवाली समस्याओं की जानकारी दी. इसके अतिरिक्त बड़गांव पंचायत नरौली तथा घघट पंचायत के परनाडाबर में भी कला जत्था द्वारा ग्रामीणों को शौचालय निर्माण, उसका उपयोग तथा खुले में शौच […]
नवादा : कला जत्था की टीम ने सिरदला प्रखंड के बड़गांव पंचायत में रवियो में अपनी प्रस्तुति द्वारा लोगों के बीच खुले में शौच से होनेवाली समस्याओं की जानकारी दी. इसके अतिरिक्त बड़गांव पंचायत नरौली तथा घघट पंचायत के परनाडाबर में भी कला जत्था द्वारा ग्रामीणों को शौचालय निर्माण, उसका उपयोग तथा खुले में शौच से होनेवाली बीमारियां आदि को हास्य एवं व्यंग्य के माध्यम से कलाकारों ने बड़े ही मार्मिक ढंग से लोगों को जानकारी दी.
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के कलाकार विनोद सिंह, शंकर राज, रंजीत कुमार, नीरज कुमार, सन्नी कुमार,प्रेम कुमार,विक्की कुमार,निक्की कुमारी तथा रेशमी कुमारी ने अपनी भूमिका निभायी. सुन ल सभी भइया सुन ल सभी बहना,शौचालय बना द सैंया, हम नहीं रहब घरवा में गीत एवं नाटक के माध्यम से शौचालय निर्माण की महत्ता और उपयोगिता बतायी गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement