Advertisement
गड़ेरिया बिगहा में मिला कथित अपहृत युवक
जमुई व वारिसलीगंज पुलिस ने की छापेमारी वारिसलीगंज : जमुई जिले के चंद्रदीप थानाध्यक्ष बबलू कुमार पंडित ने स्थानीय थाने के सहयोग से हाजीपुर पंचायत के गड़ेरिया बिगहा निवासी मंसूर आलम के घर से सिकंदरा थाने के दरखा निवासी मो कासिम के पुत्र मो मोसिम को कब्जे में लिया. जानकारी के अनुसार, मोसिम के पिता […]
जमुई व वारिसलीगंज पुलिस ने की छापेमारी
वारिसलीगंज : जमुई जिले के चंद्रदीप थानाध्यक्ष बबलू कुमार पंडित ने स्थानीय थाने के सहयोग से हाजीपुर पंचायत के गड़ेरिया बिगहा निवासी मंसूर आलम के घर से सिकंदरा थाने के दरखा निवासी मो कासिम के पुत्र मो मोसिम को कब्जे में लिया.
जानकारी के अनुसार, मोसिम के पिता कासिम ने जमुई जिले के थाने में पुत्र के अपहरण की सूचना दी थी. सूचना में कहा गया था कि नवादा जिले के वारिसलीगंज थाने स्थित गडेरिया बिगहा निवासी मंसूर आलम व मो जहांगीर उनके पुत्र को उठा ले गया है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस आयी और बुधवार की रात युवक को बरामद किया. वहीं मंसूर व जहांगीर को गिरफ्तार कर चंद्रदीप पुलिस साथ ले गयी.
इस बात की पुष्टि स्थानीय एसआइ संतोष कुमार गुप्ता ने की. इधर, गड़ेरिया बिगहा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि अपहरण की बात बेबुनियाद है. मोसिम व मंसूर की पुत्री समीना खातून के साथ पिछले कई महीनों से मोहब्बत का खेल चल रहा था. इसी आलोक में 19 अगस्त 2017 को दरखा गांव में कई लोगों के समक्ष दोनों के बीच पंचायती हुई थी.
इसमें दोनों के शादी की बात कही गयी थी. इस बीच मोसिम व समीना चार दिन पूर्व पांच नवंबर को लेखा प्रमाणक नोटरी, नवादा में शपथ पत्र भरा था. इसमे लड़के की उम्र 22 वर्ष व लड़की की आयु 20 साल बतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement