36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली से ट्रेन परिचालन का हुआ ट्रायल

रेलखंड पर बिजली से ट्रेन दौड़ाने का रास्ता साफ अब आसान होगा सफर हिसुआ : राजगीर-तिलैया रेलखंड पर मंगलवार को बिजली रेल परिचालन का ट्रायल किया गया. राजगीर से तिलैया तक बिजली से रेल चलाकर देखा गया. सीआरसी पीके आचार्या के नेतृत्व में ट्रायल करने रेलवे इंजीनियरिंग के अधिकारी व कर्मी पहुंचे थे. अब जल्द […]

रेलखंड पर बिजली से ट्रेन दौड़ाने का रास्ता साफ
अब आसान होगा सफर
हिसुआ : राजगीर-तिलैया रेलखंड पर मंगलवार को बिजली रेल परिचालन का ट्रायल किया गया. राजगीर से तिलैया तक बिजली से रेल चलाकर देखा गया. सीआरसी पीके आचार्या के नेतृत्व में ट्रायल करने रेलवे इंजीनियरिंग के अधिकारी व कर्मी पहुंचे थे. अब जल्द ही तिलैया से राजगीर तक बिजली से ट्रेन दौड़ेगी. राजगीर से बख्तियारपुर तक का परिचालन पहले ही शुरू हो चुका है.
परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर किया गया. तिलैया जंक्शन से लेकर क्षेत्रों में ट्रायल देखने वालों की अच्छी भीड़ थी. लोग खुशियां जता रहे थे. पहले चरण में तिलैया-बख्तियारपुर तक का विद्युतीकरण हुआ था. जून 2017 में राजगीर से बख्तियारपुर तक का ट्रायल हुआ था. और उसके बाद अभी केवल दो ट्रेनें श्रमजीवी एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस बिजली से चल रही है. दूसरे चरण में राजगीर-तिलैया- मानपुर तक का काम होना था.
राजगीर से तिलैया जंक्शन तक की दूरी 46 किमी है. राजगीर से बख्तियारपुर तक की दूरी 53 किलोमीटर है. अब तिलैया से मानपुर तक का ट्रायल होना है इसके बाद मानपुर से बख्तियारपुर तक बिजली से ट्रेन दौड़ेगी. बीसीकेआइपीएल और जेआइ एल कंपनी के द्वारा काम अंतिम रूप में है. अब तिलैया जंक्शन से लेकर मानपुर तक का ट्रायल होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें