नरहट : भारतीय हरित खादी ग्रामोदय संस्थान,खनवां में शनिवार को अमीनो एसिड सह जैविक उर्वरक उत्पादन एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन डीएम कौशल कुमार व नवादा एसडीओ राजेश कुमार ने किया. इस संयंत्र में गोमूत्र एवं मानव बाल के द्वारा अमीनो एसिड का उत्पादन किया जायेगा. यह फसलों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाहरी पोषक तत्व है.
इसके साथ साथ गोमूत्र द्वारा कीटनाशक एवं गोबर द्वारा बायो कंपोस्ट उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन भी किया गया. यह संयंत्र फसल की उर्वरता बढ़ाने के साथ ही ग्रामवासियों से मानव बाल,गोमूत्र एवं गोबर खरीद कर उनकी आय में वृद्धि करेगा. इस परियोजना में भारतीय हरित खादी ग्रामोदय संस्थान, केंद्रीयमंत्री गिरिराज सिंह जी के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकीकरण संस्थान की तकनीकी मदद के साथ न सिर्फ ग्रामवासियों की आर्थिक उन्नति के साथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाएंगी़
महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकीकरण संस्थान से आये वैज्ञानिकों ने कहा कि इस संयंत्र से निर्मित अमीनो एसिड एग्रीकल्चर,फ्लोरीकल्चर एवं हॉर्टिकल्चर में अद्भुत परिणाम दे रहा है. अमीनो एसिड उत्पादन के साथ ही जैविक उर्वरक उत्पादन केंद्र का भी उद्घाटन किया गया. इस जैविक उर्वरक का मुख्य घटक गोबर है.इसे कुछ बैक्टीरिया के साथ निर्धारित मानकों के साथ नाइट्रोजन युक्त जैविक उर्वरक में उत्पादित किया जाता है. यह उर्वरक हानिकारक रासायनिक के अपेक्षा अधिक लाभदायक और कम लागत का होता है. मौके पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि यह संयंत्र खनवां के लिए आमदनी के नए साधन लेकर आया है. इसमें बिना लागत के पैसा मिलता है. संयंत्र के उद्घाटन के अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष विजय पांडेय, सीईओ अभिषेक पाठक, सीओओ तूलिका झा भी उपस्थित थे.