नवादा : दशहरा पूजा को लेकर जिला प्रशासन रात-दिन सक्रिय दिखा. जिला मुख्यालय के आसपास हो रहे तनाव के बाद मुख्यालय में प्रशासन के अधिकारी शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एक्टिव दिखे. लगातार मॉनीटरिंग व गश्ती के कारण पूजा के दौरान नगर में शांति का माहौल रह़ा 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक शहर में चार पहिया व बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक है़ इसका अनुपालन पूजा के दौरान पुलिस बल के जवान करते दिखे.
दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बड़ी गाड़ियों को शहर से बाहर रोकने का इंतजाम किया गया था़ इससे शहर में जाम की स्थिति बनने से रोका जा सका. जिले भर में चिह्नित चौक-चौराहों व पूजा पंडालों के पास मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी थी.पुलिस प्रशासन के लोगों ने सादी वर्दी में भी भीड़ के साथ खड़े होकर शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग किया. स्काउट्स व गाइड्स के अलावा एनसीसी के जवान भी पूजा पंडालों के पास खड़े होकर भीड़ को नियंत्रित करते दिखे. तकनीक के इस्तेमाल ने हालात को बेहतर बनाने में मदद की.