नवादा : मूर्ति विसर्जन के साथ दुर्गापूजा का सम्पन्न हो गयी़ रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन नगर के शोभनाथ स्थित तालाब में किया गया़ गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा में श्रद्धालु झूमते रहे़ पूरा शहर भक्ति गीतों से सराबोर रहा़ प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर दोपहर बाद शुरू किया गया, जो देर शाम तक चलता रहा़
उधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोनी पहाड़ी अमृत गांव के श्री नवदुर्गा शिव धाम में स्थापित किया गया नवदुर्गा के नौ रूपों की प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया गया़ आसपास के दर्जन भर गांवों के लोगों ने विसर्जन जुलूस में हिस्सा लिया़ आरती के बाद माता नवदुर्गा की प्रतिमाओं को जलस्रोतों में विसर्जित िकया गया़
बताया जाता है कि वर्ष 2006 से ही यहां नवदुर्गा के नौ रूपों की प्रतिमाओं को स्थापित किया जा रहा है़ इसकी स्थापना पूर्व जिप अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के पिता स्व जेहल प्रसाद द्वारा किया गया था़ इसके बाद से उनके पुत्र वाल्मीकि यादव इस परंपरा का निर्वहन कर हर वर्ष धूमधाम से नवदुर्गा के नौ रूपों की प्रतिमाओं का स्थापना करते आ रहे हैं
इसके विसर्जन में स्थानीय पुजारी धनंजय पांडेय, विवेक कुमार, सौरभ कुमार, सकल प्रसाद, पवन कुमार, शिव प्रसाद, ओम प्रसाद, पप्पू महतो आदि जुटे रहे़ इधर, शाम से ही प्रतिमाओं के विसर्जन को देखने के लिए लोग जुटे रहे़ उत्साह पूर्वक संपन्न हुई दुर्गा पूजा में लोगों ने डबडबायी आंखों से माता की प्रतिमाओं को विदा किया़ लोगों ने शांति व खुशहाली की कामना की.