Advertisement
वाहनचालकों ने मचाया धमाल
सांस्कृतिक आयोजनाें में रात भर झूमे लोग धमौल : शिल्पी के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लकड़ी व लोहे के कारीगरों ने अपने-अपने वाहनों व औजारों की पूजा-अर्चना कर रोजी-रोजगार में बढोत्तरी होने की मन्नतें मांगीं. कई स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की […]
सांस्कृतिक आयोजनाें में रात भर झूमे लोग
धमौल : शिल्पी के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लकड़ी व लोहे के कारीगरों ने अपने-अपने वाहनों व औजारों की पूजा-अर्चना कर रोजी-रोजगार में बढोत्तरी होने की मन्नतें मांगीं. कई स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापित की गयी थी. कई जगहों पर लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया. स्थानीय कलाकारों ने लोगों को खूब झुमाया.
बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड में विश्वकर्मा पूजा होने के बाद वाहनचालकों ने खूब मस्ती की. इससे स्टैंडों में जश्न का नजारा रहा. गुलनी चर्च स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप मेला लगा,जहां समीपवर्ती गांवों के श्रद्धालु वहां पहुंच कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की. इस दौरान भक्तिमय महौल में लोगों ने भगवान विश्वकर्मा का दर्शन कर मन इच्छित फल की मांग की.
भगवान विश्वकर्मा की पूजा में उमड़े लोग
नारदीगंज. प्रखंड के विभिन्न गांवों व संस्थानों मे रविवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने वाहन समेत मैकनिक दुकानों को साफ सफाई कर पूजा अर्चना किया.लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा किया.मंदिर व पंडालों को रंग बिरंगे रोशनी से सजाया.पूजा अर्चना का दौर देर रात होता रहा.
कौआकोल प्रतिनिधि के अनुसार, रविवार को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गयी. श्रद्धालुओं द्वारा कौआकोल, बिंदीचक फूसबंगला, गोला बड़राजी तथा भलुआही सहित कई स्थानों पर पंडालों का निर्माण कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. विभिन्न प्रतिष्ठानों व वाहन मालिकों द्वारा भी शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement