24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाल पुल-पुलियों की होगी मरम्मत

15 नवंबर तक डीआरसीसी का संपर्क पथ बनाने का निर्देश शहर की सड़कों को चौड़ा करने पर विचार नवादा : पुराने व बदहाल पुल-पुलियाें को चिन्हित कर उसकी स्थिति का आकलन कर लें. यह बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहीं. उन्होंने कहा […]

15 नवंबर तक डीआरसीसी का संपर्क पथ बनाने का निर्देश
शहर की सड़कों को चौड़ा करने पर विचार
नवादा : पुराने व बदहाल पुल-पुलियाें को चिन्हित कर उसकी स्थिति का आकलन कर लें. यह बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि अकबरपुर से फतेहपुर रोड में पुलिया की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है, शीघ्र ही वस्तुस्थिति का आकलन कर प्रस्ताव दें.
नवादा, हिसुआ रोड में बनाये गये नये पुल के एप्रोच रोड के लिए अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी डीएम द्वारा दिया गया. उन्होंने उपस्थित सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वीकृत योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु तेजी से कार्रवाई करें तथा जिन योजनाओं में कार्य प्रारंभ गया है उसमें तेजी लाकर ससमय पूरा करें. पथ निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि नवादा शहर के अंदर रोड की मरम्मत अविलंब कराएं साथ ही रोड के चौड़ीकरण हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजने के लिए कार्रवाई करें.
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि शहर के अन्दर रोडो के चौड़ीकरण हेतु पेवर ब्लॉक लगाने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा सकता है. डीएम ने कहा कि खरांट मोड़ से वारिसलीगंज के रास्ते में पुलिया के दोनों तरफ के रोड की मरम्मत भी अविलबं करें.
गौरतलब है कि जिले के 15 से अधिक रोड मेंटेनेंस में हैं. रजौली बाजार रोड, पकरीबरावां कौआकोल रोड और कौआकोल सेखोदेवरा रोड के मरम्मत का भी निर्देश दिया गया.
भवन निर्माण विभाग के समीक्षा के क्रम में संयुक्त श्रम भवन नवादा, डीआरसीसी की चाहरदीवारी, महिला पोलटेक्निक भवन का निर्माण, महिला आईटीआई के निर्माण, आईटी सेंटर का निर्माण आदि की समीक्षा की गयी़ समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि कार्य में अनावश्यक विलब की वजह से योजनाओं के क्रियान्वयन में देर हो रही है. बैठक में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, वीणा प्रसाद, ओएसडी हरेंद्र राम, डीपीआरओ परिमल कुमार आदि मौजूद थे़
पइन, स्वास्थ्य केंद्र व स्टेडियम निर्माण पर चर्चा
डीएम ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि स्वीकृत योजनाओं में तेजी लाकर कार्य आरम्भ करें तथा ससमय योजनाओं को मूर्त रूप दें. उन्होंने कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों का हर हाल में पालन होना चाहिए. विकास योजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. स्थानीय क्षेत्र संगठन के कार्यपालक अभियंता ने समीक्षा के क्रम में बताया कि जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का संपर्क रोड 15 नवंबर तक पूरी तरह तैयार हो जायेगा.
इसके अतिरिक्त अहर पइन निर्माण योजनाएं, चेक डैम का निर्माण, ग्राम टोला सम्पर्क पथ, स्टेडियम का निर्माण, सवैया टांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, रजौली अस्पताल में पहुंच पथ का निर्माण, पंचायत सरकार भवनों का निर्माण आदि की भी समीक्षा डीएम द्वारा की गयी एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें