नवादा : टंकी का पानी गली में गिराने से क्षुब्ध पड़ोसी ने एक युवक को छत से फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा स्थित पंजियार मुहल्ला निवासी रामवृक्ष वर्मा ने घर छत पर दो दिन पूर्व पानी की टंकी बैठायी थी.
गुरुवार को टंकी का पानी ओवरफ्लो होकर गली में गिरने लगा. इससे गुस्साए पड़ोसी विजय साव ने रामवृक्ष वर्मा की छत पर चढ़ कर उनके पुत्र राकेश कुमार वर्मा को छत से नीचे फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. राकेश को छत से फेंकने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो विजय साव ने अपने भाई संजय साव तथा भतीजा सुरेंद्र साव के साथ मिल कर रामवृक्ष वर्मा की छत का छज्जा भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.