36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति विसर्जन के लिए जानेवाले रास्ते पर जमा है नाले का पानी

सिरदला : सिरदला बाजार अस्पताल के समीप मस्जिद जानेवाली मुख्य गली में करीब महीने भर से नाली का पानी बह रहा है. इससे लोगों को दिक्कत हो रही है. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर भी इसकी साफ-सफाई नहीं की जा रही है. मस्जिद जाने वाली मुख्य गली से मां दुर्गा का विसर्जन जुलूस गुजरता है. […]

सिरदला : सिरदला बाजार अस्पताल के समीप मस्जिद जानेवाली मुख्य गली में करीब महीने भर से नाली का पानी बह रहा है. इससे लोगों को दिक्कत हो रही है. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर भी इसकी साफ-सफाई नहीं की जा रही है. मस्जिद जाने वाली मुख्य गली से मां दुर्गा का विसर्जन जुलूस गुजरता है. इसी रास्ते से बाजार की तीनों मूर्तियों काे पोखर तक ले जाया जाता है. गली में पानी जमा होने से लोग यहां से कैसे गुजरेंगे.

पिछले वर्ष इसी मुख्य रास्ते से मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हंगामे से स्थानीय प्रशासन की काफी फजीहत हो चुकी है.मस्जिद गली में ही मामला इतना बढ़ गया था की प्रशासन को भीड़ नियंत्रण करने को लेकर फतेहपुर एसएसबी कैंप से जवानों को बुलाना पड़ गया था. बावजूद पिछले वर्ष से की स्थिति से अधिकारियों ने सीख नहीं ली है़ आने वाली दुर्गा पूजा में प्रशासन के लिए शांति पूर्वक मूर्ति विसर्जन करना चुनौती बन जायेगी.
वही स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि शासन-प्रशासन की उपेक्षा के चलते यह कस्बा आजादी के छह दशक बीत जाने के बाद भी विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ सका है.अस्पताल के पास से मस्जिद जाने वाली गली में सड़क पर जैसे ही प्रवेश करेंगे वैसे ही लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता दिखायी पड़ जायेगा. यह लगभग तीन माह से बह रहा है. गली से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है़ इसके चलते लंबे समय से यहां के लोग परेशानी झेल रहे हैं.
जनप्रतििनधि व अिधकारी उदासीन
सिरदला अस्पताल के समीप मस्जिद जाने वाली मुख्य सड़क पर जल निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं हुआ है. यह बना भी है, तो वह आधा-अधूरा है. परिणाम है कि मोहल्ले के चहुंओर लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर ही बहता रहता है. जिससे लोग भारी जलालत झेलने को मजबूर हैं.मोहल्ले की इस गंभीर समस्या पर न तो शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हो रहा है और न ही जनप्रतिनिधियों का. इससे समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.जबकि मोहल्ला के संबंधित ग्राम पंचायत मुखिया चाहते तो जब तक नाली गली योजना की हरी झंडी मिल रही है, तब तक मनरेगा से ही नालियों का निर्माण कर कस्बे को इस गंभीर समस्या से निजात दिला सकते हैं. लेकिन वह भी पूरी तरह से उदासीन दिखायी पड़ रहे हैं.
दुर्गंध के बीच जी रहे गांववालों की पीड़ा
मस्जिद गली में नाली का गन्दा पानी जमा होने की वजह से काफी परेशानी होती है.पिछले वर्ष जो यहाँ पर घटना हुई थी वो आज भी पूजा समिति के सदस्यों के जेहन में जिन्दा है.अगर इसका निदान नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में स्थिति विकट हो सकती है.
जितेंद्र कुमार,मुहल्लावासी,पूजा समिति सदस्य
मस्जिद गली में जमा नाली का पानी से इस मुहल्ला के ग्रामीणों का करीब तीन माह से आवागमन बंद है.इस समस्या को लेकर अनेको बार अधिकारियों को अवगत कराया पर कोई निदान नहीं निकाला गया है.
उपेंद्र कुमार,मुहल्लावासी
मस्जिद गली में नाली का निर्माण नहीं किये जाने से यहाँ के निवासियो की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है.सड़क पर बहने वाली नाली का गन्दा पानी से उठती दुर्गन्ध से अनेको प्रकार की बीमारी के चपेट में आ रहे है.
प्रवीण मेहता,ग्रामीण
आने वाले त्योहारो में मस्जिद गली में जमा नाली का गन्दा पानी की वजह से दोनों समुदाय के समर्थको को आने वाली परेशानी से निजात का हल स्थानीय प्रशासन को निकालना चाहिए.पिछले वर्ष इसी गली में हुई विवाद को सुलझाने में प्रशासन को काफी फजीहत हो चुकी है.
रंजीत कुमार,ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें