जनसंघर्ष मोरचा के लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
बेंच-डेस्क के घोटालेबाजों पर कार्रवाई के लिए दिया धरना
जनसंघर्ष मोरचा के लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन समाहरणालय गेट को बंद रखने की चेतावनी नवादा : जिले में बेंच-डेस्क घोटाला करनेवालों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में जनसंघर्ष मोरचे के तत्वावधान में धरना दिया गया़ समाहरणालय के समीप रैन बसेरे में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो नरेश चंद्र […]
समाहरणालय गेट को बंद रखने की चेतावनी
नवादा : जिले में बेंच-डेस्क घोटाला करनेवालों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में जनसंघर्ष मोरचे के तत्वावधान में धरना दिया गया़ समाहरणालय के समीप रैन बसेरे में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो नरेश चंद्र शर्मा ने किया. सचिव अनिल मेहता ने कहा कि जिले के सत्ताधारी दल के विधायक एवं विधानपार्षदों के द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2013-14 में बेंच और डेस्क की आपूर्ति कानून व नियमों की अनदेखी कर की गयी थी़ डेस्क की आपूर्ति में करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया. तत्कालीन डीएम मनोज कुमार द्वारा योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव को समर्पित जांच प्रतिवेदन में घोटाले की पुष्टि की गयी है. बावजूद घोटालेबाजों के विरुद्ध अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है ़
उमेश प्रसाद ने कहा कि संचालन समिति का अनुमोदन तथा अनुशंसित राशि पूर्व विधायक कौशल यादव के फंड से 50 लाख 25 हजार, विधायक पूर्णिमा यादव के फंड से चार लाख 77 हजार 500, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार के फंड से 67 लाख 50 हजार, विधानपार्षद सलमान रागीब तथा नवल किशोर यादव के फंड से क्रमशः 98 लाख, 26 लाख 25 हजार रुपये की निकासी की गयी. लेकिन डीडीसी द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में यह अंकित है कि जिला योजना पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कुल 86 विपत्र पारित कर कुल आठ करोड़ 54 लाख 43 हजार 700 रुपये का भुगतान किया गया है, जो घोटाला को उजागर करता है. घोटालेबाजों पर कार्रवाई नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि घोटालेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की गयी तो समाहरणालय के मुख्य द्वार को अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जायेगा़ मौके पर जिला पार्षद अशोक यादव, दिनेश कुमार अकेला, अर्जुन सिंह, वाल्मीकि यादव, राजेंद्र यादव, संजय कुशवाहा, श्रवण राजवंशी, चांदो यादव, रामबालक यादव, भत्तू साव, जयराम प्रसाद, संजय यादव, रतन यादव, राजू सिन्हा, कुंदन यादव, अनिल कुशवाहा, शैलेंद्र कुशवाहा, रामप्रवेश कुशवाहा, राजकिशोर महथा, तरुण राजवंशी तथा मनोज मेहता आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement