दिक्कत. बत्ती के लिए तरस रहे गांववाले
Advertisement
बिजली कब आती है, पता नहीं चलता
दिक्कत. बत्ती के लिए तरस रहे गांववाले एक पखवारे से लोगों को रुला रही बिजली बच्चों की पढ़ाई बाधित खेतों के पटवन में भी हो रही माथापच्ची उपभोक्ताओं की शिकायत पर ध्यान नहीं देते अिधकारी नारदीगंज : एक पखवारे से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं होने से […]
एक पखवारे से लोगों को रुला रही बिजली
बच्चों की पढ़ाई बाधित खेतों के पटवन में भी हो रही माथापच्ची
उपभोक्ताओं की शिकायत पर ध्यान नहीं देते अिधकारी
नारदीगंज : एक पखवारे से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं होने से वह परेशान हैं. बिजली रानी कब आयेगी, कब रूठ कर चली जायेगी. यह कहना मुश्किल है. सरकार के सारे दावे धरातल पर उतर नहीं पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार ने निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया था. लेकिन, बिजली विभाग के आलाधिकारी व कर्मचारी सरकार के वादे को अमलीजामा पहनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. यह पदाधिकारियों की उदासीनता कहा जाये या फिर अनदेखी.
बिजली के अभाव में बच्चों के पठन-पाठन जहां प्रभावित हो रही है, वही किसानों के सामने फसल उत्पादन में भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. नारदीगंज स्थित पावरग्रिड से प्रखंडवासियों को बिजली आपूर्ति होती है. उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति कराने के लिए तीन फीडर काम कर रही है. नारदीगंज बाजार के उपभोक्ताओं ने कहा कि उन्हें नारदीगंज बाजार फीडर से बिजली मिलती है, लेकिन एक पखवारे से उपभोक्ताओं को नियमित बिजली दी जा रही है. इससे बिजली से संचालित उपकरण शोभा की वस्तु बनी है.
व्यवस्था पर क्या कहते हैं स्टूडेंट्स
नियमित बिजली नहीं मिलने पर पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. एक ओर उमस भरी गर्मी है, वहीं दूसरी ओर बिजली की आंखमिचौनी से छात्र हकलान हो रहे हैं. विभागीय अधिकारी छात्रों के हित में कोई सकारात्मक सोच नहीं बना पा रहे हैं.
निखिल ज्योति,छात्र
बिजली की आपूर्ति सही तरीके से नहीं होने पर छात्र व छात्राओं की पढ़ाई बाधित है. यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है. विभागीय अधिकारी छात्रों के हित पर ध्यान दें. मैट्रिक परीक्षा सिर पर है. बावजूद प्रशासनिक अिधकारी निर्बाद्ध बिजली आपूर्ति कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं़. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.
आशीर्वाद, छात्र
बिजली की समस्या से कब निजात मिलेगी, यह कहना मुश्किल है. अधिकारी समस्या के समाधान में गंभीर नहीं है. पढ़ाई करने में दिक्कत होती है.
पूजा कुमारी, छात्रा
आये दिन यही स्थिति बनी रहती है. एक ओर गर्मी से लोग परेशान रहते हैं, तो दूसरी ओर सही तरीके से बिजली नहीं मिलने से पढाई भी बाधित होती है.
राहुल कुमार,छात्र
क्या कहते हैं अधिकारी
ऊपर से कम बिजली मिलने के कारण यह स्थिति बनी हुई है. बिजली की आपूर्ति सही होने पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जायेगी.
मंजय कुमार, कनीय अभियंता,नारदीगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement