27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर-मंझवे सड़क की जांच करने पहुंचे अफसर

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई 42 करोड़ रुपये से बन रही है सड़क अकबरपुर : आरटी सचिव कमिश्नर राजीव रंजन प्रभाकर, पथ निर्माण विभाग के रत्नेश पासवान व पथ निर्माण विभाग के जेइ मो हुसैन ने मंझवे-गोविंदपुर पथ की गुणवत्ता जांची़ शुक्रवार को उन्होंने जगह-जगह सड़कों को देखा व सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा […]

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

42 करोड़ रुपये से बन रही है सड़क
अकबरपुर : आरटी सचिव कमिश्नर राजीव रंजन प्रभाकर, पथ निर्माण विभाग के रत्नेश पासवान व पथ निर्माण विभाग के जेइ मो हुसैन ने मंझवे-गोविंदपुर पथ की गुणवत्ता जांची़ शुक्रवार को उन्होंने जगह-जगह सड़कों को देखा व सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा दी गयी सामग्री की जांच की़ कमिश्नर के सचिव राजीव रंजन प्रभाकर ने बताया कि सड़क निर्माण में छह इंच जीएसपी, छह इंच बीएलसी व 10 इंच पीक्यूसी देनी थी, लेकिन संवेदक द्वारा मात्र पांच इंच ही सामग्री दी जा रही है़ सड़क का निर्माण कार्य फरवरी माह में ही समाप्त हो जाना था, लेकिन अब तक सड़क का निर्माण चल रहा है़ यह जांच का विषय है.
उन्होंने बताया कि मंझवे से गोविंदपुर सड़क 42 करोड़ रुपये से बनायी जानी है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व अकबरपुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर अकबरपुर चौक को घंटों जाम कर हिसुआ विधायक अनिल सिंह का पुतला दहन किया था. इस मामले में थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने छह नामजद तथा 30 अज्ञात लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. ग्रामीणों की मेहनत रंग लायी और खुद पथ निर्माण विभाग के कमिश्नर के सचिव राजीव रंजन प्रभाकर ने पथ की जांच शुक्रवार को की. सरकार की इस पहल से ग्रामीणों में खुशी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें