मेन रोड स्थित विशाल मार्केट में हुआ हादसा
Advertisement
आग से जेनरल स्टोर खाक दमकल व लोगों की मदद से बुझायी गयी आग
मेन रोड स्थित विशाल मार्केट में हुआ हादसा नवादा : नगर के मेन रोड स्थित विशाल मार्केट में शॉट सर्किट से जेनरल स्टोर जल कर राख हो गया़ शनिवार की रात करीब 12 बजे उक्त मार्केट स्थित जेनरल दुकान से धुआं निकलते देख आस-पास के लोगों में कोहराम मच गया़ लोगों ने अग्निशमन विभाग को […]
नवादा : नगर के मेन रोड स्थित विशाल मार्केट में शॉट सर्किट से जेनरल स्टोर जल कर राख हो गया़ शनिवार की रात करीब 12 बजे उक्त मार्केट स्थित जेनरल दुकान से धुआं निकलते देख आस-पास के लोगों में कोहराम मच गया़ लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना देकर दुकान के मालिक को भी घटना की जानकारी दी़ बताया जाता है कि राजेंद्र नगर निवासी राजेश कुमार के इस मार्केट में राजेश जेनरल स्टोर के नाम से दुकान है़ शनिवार की रात दुकानदार राजेश घर गया था़
तब तक सब कुछ ठीक था. आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाते-पाते सब कुछ जल कर राख हो गया़ दुकानदार का कहना है कि अगलगी में करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर बत्ती गुल करायी. विद्युत विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे थे. दो घंटे बाद बिजली बहाल की गयी. उक्त मार्केट के अन्य दुकानदार राजू मनिहारी तथा राकेश मनीहारी ने बताया कि जिस तरह से आग लगी है, उसमें कुछ भी बच पाना मुश्किल था़ इस घटना से अगल-बगल की दुकानों की दीवार भी गरम होकर क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि अन्य दुकानों में नुकसान होने की सूचना नहीं है. राजेश ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण शॉट सर्किट ही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement