Advertisement
पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया यौनशोषण का आरोपित सिपाही
आरोपित के पिता भी घर से थे गायब नवादा/पटना : जिले के अकबरपुर के बरेब गांव में यौन शोषण के आरोपित सिपाही सागर गहलौत को गिरफ्तार करने नवादा पहुंची पटना की पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा है. पुलिस ने मंगलवार को दिन में करीब दो बजे बरेब गांव में छापेमारी की, लेकिन वह […]
आरोपित के पिता भी घर से थे गायब
नवादा/पटना : जिले के अकबरपुर के बरेब गांव में यौन शोषण के आरोपित सिपाही सागर गहलौत को गिरफ्तार करने नवादा पहुंची पटना की पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा है. पुलिस ने मंगलवार को दिन में करीब दो बजे बरेब गांव में छापेमारी की, लेकिन वह घर पर नहीं मिला.
वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था. छापेमारी के दौरान पटना पुलिस टीम के साथ नवादा जिले के अकबरपुर पुलिस की टीम भी साथ में थी. घरवालों ने बताया कि अब वह यहां नहीं रहता है. वहीं पुलिस टीम के साथ गयी पीड़िता का कहना है कि घरवालों को पहले से ही पता चल गया था इसलिए उसे भगा दिया. उसके घर पर सागर के जूते और कपड़े मौजूद हैं. इससे पता चलता है कि वह घर पर ही रहता है.
पटना पुलिस छापेमारी के बाद पीड़िता को लेकर वापस पटना आ रही है. बुधवार की सुबह तक टीम पटना पहुंच जायेगी. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने कहा कि पीड़िता के साथ पहुंची पुलिस के साथ थाना की पुलिस छापेमारी में शामिल थी.आरोपित के घर पर सिर्फ महिलाएं थी. आरोपित के पिता शिक्षक हैं. यह भी बाहर रहते हैं. पुलिस बगैर आरोपित को गिरफ्तार किये वापस लोट गयी है.
सुबह पहुंची पुलिस टीम,छापेमारी की दो बजे : पीड़िता का कहना है कि सोमवार की शाम पटना से नवादा के लिए रवाना हुई पुलिस टीम मंगलवार की सुबह नवादा के अकबरपुर थाने पहुंची थी.
दिन भर थाने पर रहने के बाद दो बजे दिन में छापेमारी करने पहुंची. इस बीच सागर को किसी ने सूचना लीक कर दी और वह भाग गया. यहां बता दें कि सागर गहलौत पटना में डॉग स्कवायड विंग में सिपाही के पद पर तैनात है. उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता का यौन शोषण किया. इसके बाद दूसरी शादी कर ली और पीड़िता को छोड़कर भाग गया है.
उसके खिलाफ 14 जून को महिला थाने में केस संख्या 26/2017 दर्ज किया गया है. वहीं उस पर पुलिस कस्टडी से भागने को भी आरोप है. अकबरपुर पुलिस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं होने की बात कह रही है. हालांकि पीड़िता का आरोप है कि पुलिस की मुखबिरी के कारण ही आरोपित फरार होने में सफल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement