नवादा : लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर में सघन छापेमारी कर अवैध शराब बेचने व बनाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-31 पर आजाद लाइन होटल में छापेमारी की गयी, जिसमें होटल संचालक रोह के सुंदरा निवासी आजाद यादव को गिरफ्तार किया गया है.
नगर थाना इंस्पेक्टर श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि उक्त होटल में छापेमारी के दौरान विदेशी शराब के छोटी-छोटी बोतलों को मिला कर कुल 74 बोतलें बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि कुल करीब 35 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है. इसके पहले भी उक्त होटल में दो बार छापेमारी हो चुकी है. लगातार उक्त होटल के बारे में शिकायतें प्राप्त हो रही थी. उन्होंने कहा कि रेस्ट हाउस की भी जांच की जा रही है, वहां हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.