नवादा : नगर परिषद के सफाई मजदूर संघ पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. सोमवार को हड़ताली सफाईकर्मियों ने रेलवे स्टेशन से आक्रोश मार्च निकाला़ यह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पर पहुंच कर आमसभा में तब्दील हो गया़ वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों की समस्या का समाधान के लिये सरकार गंभीर नहीं है. इस कारण वे सब मांगों के समर्थन में हड़ताल करने को विवश हैं.
नगर पर्षद में वर्षों से कार्यरत मजदूरों को स्थायी करने तथा सभी सफाई कर्मियों को पिछले बोर्ड द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की गयी. हड़ताली सफाई कर्मियों ने कहा कि पूर्व में उक्त बोर्ड द्वारा की गयी अवैध बहाली को रद्द करने की शर्त पर ही समझौता वार्ता संभव है़ मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा़ आमसभा में द्वारिका रविदास, दिनेश कुमार अकेला, कन्हैया डोम, मुकद्दर डोम, भज्जु रविदास, रनेश दास, विमन दास, कृष्णा डोम, अमित डोम, बबिता, अनिता, संगीता, उमेश डोम, दीपक डोम, बनारसी डोम व यदु डोम मौजूद थे़