28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘खेल से ही बनी है हमारी पहचान’

नवादा : खेल में शानदार प्रदर्शन के बल पर जिले की निधि सिंह को रेलवे में सेवा करने का मौका मिला है. बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी निधि सिंह मुगलसराय जोन के डीआरएम ऑफिस में असिस्टेंट के पद पर पदस्थापित हुई हैं. नौकरी मिलने की खुशी गांधी इंटर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में निधि ने कहा […]

नवादा : खेल में शानदार प्रदर्शन के बल पर जिले की निधि सिंह को रेलवे में सेवा करने का मौका मिला है. बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी निधि सिंह मुगलसराय जोन के डीआरएम ऑफिस में असिस्टेंट के पद पर पदस्थापित हुई हैं.

नौकरी मिलने की खुशी गांधी इंटर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में निधि ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए आर्थिक समस्या सबसे बड़ी समस्या होती है. हालांकि, जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए समाज के कुछ लोग मदद कर रहे हैं, लेकिन यह काफी नहीं है. निधि ने कहा कि पूर्व राज्यमंत्री राज बल्लभ प्रसाद, आरपी साहु जैसे लोगों द्वारा दिये गये आर्थिक मदद व जिला बैडमिंटन संघ व खेल शिक्षकों के नेतृत्व में ही उनको यह सफलता प्राप्त हुई है. बैडमिंटन में जिले में कई प्रतिभाएं हैं. इसके अलावा एथलेटिक्स, हैंडबॉल, कबड्डी, खो-खो आदि में लड़के व लड़कियां कमाल दिखा रही हैं. जिले के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में मौका मिल रहा है, इससे मनोबल भी बढ़ा है. वह खेल व खिलाड़ी के विकास के लिए प्रयास करती रहेगी. निधि को बधाई देने वालों में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता खेल शिक्षक अलख देव यादव, बैडमिंटन संघ के रवि सिन्हा, प्रबल प्रताप खेल शिक्षक रामविलास प्रसाद, शिवकुमार प्रसाद, समाजसेवी श्रवण वर्णवाल, आरपी साहू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें