आंतरिक संसाधन की बैठक में दिये गये कई निर्देश
Advertisement
राजस्व वसूली में तेज लायें अिधकारी : एडीएम
आंतरिक संसाधन की बैठक में दिये गये कई निर्देश नवादा : अपर समाहर्ता ओम प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय में आंतरिक संसाधन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा के क्रम में एडीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने राजस्व वसूली के लक्ष्य को लेकर गंभीरता पूर्वक प्रयास करें ताकि […]
नवादा : अपर समाहर्ता ओम प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय में आंतरिक संसाधन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा के क्रम में एडीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने राजस्व वसूली के लक्ष्य को लेकर गंभीरता पूर्वक प्रयास करें ताकि ससमय शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. माप-तौल विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला माप-तौल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैंप लगा कर हाट-बाजारों में अभियान चलायें ताकि राजस्व को बढ़ाया जा सके. बैठक में अनुपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश अपर समाहर्ता द्वारा दिया गया.
प्रवर्तन अवर निरीक्षक शिव कुमार को अपने प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश अपर समाहर्ता द्वारा दिया गया ताकि लक्ष्य की प्राप्ति ससमय की जा सके़ नगर पर्षद नवादा, नगर पंचायत हिसुआ एवं नगर पंचायत वारिसलीगंज के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मोबाइल टावरों का निबंधन कर टैक्स वसूली करें.
कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त औषधि निरीक्षक वाणिज्य विभाग, मत्स्य विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग आदि की भी समीक्षा अपर समाहर्ता द्वारा की गयी तथा संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये गये. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता सह पीजीआरओ आनंद प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी अनुपमा, डीसीएलआर रजौली मिथिलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कृष्ण मुरारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि नवादा जिले के बालू घाट के बन्दोवस्तधारी मे जय मातादी इंटरप्राइजेज द्वारा उपभोक्ताओं से बालू का विक्रय मूल्य अधिक लिये जाने की सूचना कई स्त्रोतों से प्राप्त हो रही थी. प्राप्त शिकायत के आलोक में बन्दोवस्तधारी मे जय माता दी इंटरप्राइजेज से स्पष्टीकरण किया गया. इसमें उनके द्वारा लिखित रूप से प्रतिवेदित किया गया है कि वर्तमान में उपभोक्ताओं से 900 रुपये प्रति घन फुट मूल्य लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement