Advertisement
पेंशन के लिए दौड़
प्रखंड कार्यालय व बैंक का चक्कर काट कर हुए बेहाल वारिसलीगंज. वृद्धा व निःशक्तता समेत अन्य पेंशन के लिए हर दिन कार्यालयों में लोगों की भीड़ लगी रहती है. कुछ माह पूर्व डाक घर से पेंशन भुगतान होने तक सब कुछ ठीक था. जैसे ही नये तरीकों की शुरुआत हुई है, तब से वृद्धों को […]
प्रखंड कार्यालय व बैंक का चक्कर काट कर हुए बेहाल
वारिसलीगंज. वृद्धा व निःशक्तता समेत अन्य पेंशन के लिए हर दिन कार्यालयों में लोगों की भीड़ लगी रहती है. कुछ माह पूर्व डाक घर से पेंशन भुगतान होने तक सब कुछ ठीक था. जैसे ही नये तरीकों की शुरुआत हुई है, तब से वृद्धों को दिक्कत होने लगी है.
कई महीनों से लोगाें को पेशन नहीं मिली है. इसके चलते लाभुक प्रखंड कार्यालय व बैंक का चक्कर लगा कर लोग थक चुके हैं. ठेरा पंचायत स्थित ठेरा सराय निवासी श्रद्धा देवी, नरेश साव, सुदमियां देवी, मोसमा निवासी कृष्णा यादव, हाजीपुर निवासी भोला प्रसाद, रसनपुर निवासी सीता राम मांझी, शेखपुरवा निवासी कमलेश्वरी देवी, हैवतपुर निवासी धानो देवी सहित अन्य लाभुकों ने बताया कि पिछले डेढ़ साल वे लोग पेंशन के लिए कार्यालय आकर अधिकारी व पंचायत सचिव से आरजू विनती कर रहे हैं.
बावजूद उन्हें पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. सिर्फ टाल-मटोल वाली नीति अपना कर उन्हें बाद में आने को कहा जाता है. व्यवस्था में बदलाव कर लाभुकों को परेशान किया जा रहा है. सरकार नियमों में बदलाव कर सुविधाओं की जगह असुविधा उत्पन्न कर रही है. तपिश भरी गरमी में भूखे-प्यासे ये वृद्ध बेहाल हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement