नवादा : बिहार दिवस व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले भर के शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्राथमिक, मध्य, इंटर विद्यालयों, कॉलेजों के अलावा प्राइवेट स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों में खेलकूद, कविता व लेख सहित गायन, नृत्य, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता करायी गयी.
शिक्षा विभाग द्वारा तय कार्यक्रमों के अनुसार संकुल स्तर पर बच्चों, शिक्षकों व साक्षरता कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. ‘पहले मतदान फिर जलपान’ ‘10 अप्रैल को वोट दें’ जैसे नारों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. वोट के महत्व को बताते हुए मतदाताओं से अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल करने की अपील की गयी. सभी मतदाता लोभ, भय, लालच जैसे चीजों से हट कर सही प्रत्याशी को चुनने के लिए वोट अवश्य दें. शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. प्राचार्य सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कई तरह की प्रतियोगिता करायी गयी.
इधर, मध्य विद्यालय, पार नवादा में प्रधानाध्यापिका जयरानी कुमारी व संकुल समन्वयक मोहम्मद नासीरउद्दीन के नेतृत्व में बच्चों के बीच रंगोली, खेलकूद आदि की प्रतियोगिता करायी गयी. साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूल से जागरूकता रैली निकाली गयी, जो डोभरा पर, अंसारनगर, मोगलाखार आदि मुहल्लों में लोगों से वोट देने की अपील की. संकुल समन्वयक मो नासीरउद्दीन ने कहा कि वोट के महत्व को बताने के लिए कार्यक्रम किया गया है. आगे भी जागरूकता का अभियान चलाया जायेगा. कार्यक्रम में तालिमी मरकज के स्वयंसेवकों के अलावा स्कूल के शिक्षक अनिल कुमार, कल्पना कुमारी प्रसाद, सुधा गुप्ता, अमित कुमार घोष आदि मौजूद थे.