36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में नहीं आनेवाले स्कूलों से मांगा गया स्पष्टीकरण

नवादा नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के निर्देश पर जिला के स्कूलों में नियमित व स्वतंत्र छात्र के रूप में पंजीयन करानेवाले विद्यार्थियों के प्रपत्रों की जांच की जा रही है. पांच जून से शुरू हुई जांच प्रक्रिया में प्रखंड के अनुसार स्कूलों द्वारा किये गये रजिस्ट्रेशन की जांच नामांकन पंजी, टीसी, […]

नवादा नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के निर्देश पर जिला के स्कूलों में नियमित व स्वतंत्र छात्र के रूप में पंजीयन करानेवाले विद्यार्थियों के प्रपत्रों की जांच की जा रही है. पांच जून से शुरू हुई जांच प्रक्रिया में प्रखंड के अनुसार स्कूलों द्वारा किये गये रजिस्ट्रेशन की जांच नामांकन पंजी, टीसी, निवास प्रमाणपत्र देखे जा रहे हैं.
डीएम की सहमति से बनी जांच समिति में माध्यमिक शिक्षा डीपीओ मिथलेश कुमार सिन्हा, कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार मिश्र को जांच का जिम्मा दिया गया है. सोमवार को हुई जांच में रजौली प्रखंड के इंटर विद्यालय तारगीर, इंटर विद्यालय बाराटांड सबैया तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय छपरा तथा नवादा प्रखंड के इंटर विद्यालय पकरीया, इंटर विद्यालय आंती, उच्च विद्यालय केंदुआ, मोमिन हाइस्कूल, इंटर स्कूल पछियाडीह से स्कूल प्रबंधन ने अपने यहां के रजिस्ट्रेशन की जांच नहीं करायी है.
उसी प्रकार मंगलवार को कौआकोल प्रखंड के उच्च विद्यालय दरावां, उच्च विद्यालय खरसारी व महुलिया टांड स्कूल के प्रबंधन ने जांच नहीं करायी है. इन सभी स्कूल प्रबंधकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. हर हाल में सात जून तक किये गये रजिस्ट्रेशन की जांच करवाने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि जांच में लापरवाही करनेवालों पर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें