Advertisement
कैश ट्रांसफर के दौरान रहें चौकस
बिहारशरीफ. क्राइम कंट्रोल पर रायशुमारी को लेकर बुधवार को हरदेव भवन में एसपी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी बैंक प्रबंधक भी मौजूद थे. एसपी ने बैठक के दौरान वहां उपस्थित बैंकर्स को कहा कि कैश ट्रांसफर के दौरान करेंसी चेस्ट से रोकड़ के आवागमन की जानकारी […]
बिहारशरीफ. क्राइम कंट्रोल पर रायशुमारी को लेकर बुधवार को हरदेव भवन में एसपी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी बैंक प्रबंधक भी मौजूद थे. एसपी ने बैठक के दौरान वहां उपस्थित बैंकर्स को कहा कि कैश ट्रांसफर के दौरान करेंसी चेस्ट से रोकड़ के आवागमन की जानकारी नीड टू नोअ के आधार पर संबंधित बैंककर्मी को ही होना चाहिए. बैंक कर्मी द्वारा कैश ट्रांसफर के दो घंटे पूर्व संबंधित थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर व एसडीपीओ को इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से अवश्य दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि रोकड़ के आवागमन के लिए वाहन पर किसी एजेंसी या बैंक का चिह्न अथवा नाम अंकित नहीं हो. कैश वाहन के आगे एवं पीछे के हिस्से में गुप्त कैमरा लगा होना चाहिए, ताकि किसी भी तरह की घटना होने पर उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग हो सके. ऐसे वाहनों के उपर हूटर लगावाने की बात एसपी ने कही. बैठक को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार के आकस्मिकता होने पर वाहन के चालक द्वारा स्विच देकर इसे आवाज अथवा सायरन बजाया जाये.
एसपी ने कहा कि जिन बैंकों एवं एटीएम में कैमरा नहीं लगा है,वहां तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये.सीसीटीवी कैमरा में पर्याप्त रिकॉर्डिंग मैमोरी तथा हाई रिसूलेशन कैमरा इस प्रकार लगा रहे कि जिससे बैंक के मुख्य गेट के सामने परिसर के प्रवेश द्वार एवं सामने की गतिविधियों पर अंदर से नजर रखा जा सके.सीसीटीवी कैमरा को मुख्य द्वार के पास इतनी उंचाई पर लगाया जाये की अपराधी उस सीसीटीवी कैमरे को आसानी से तोड़ नहीं सकें.
एसीपी ने कहा कि बैंकों अंदर तथा बाहर मुख्य द्वार के बाहर हाई फ्रिक्वेंशी का बर्जर अलॉर्म लगाना आवश्यक है.अलार्म का मेन स्विच बैंक मैनेजर के मुख्य टेबल के नीचे इस प्रकार लगायी जाये कि आपातकाल की स्थिति में अलार्म तत्काल बजाकर सभी को सर्तक किया जा सके.एसपी ने सभी बैंक प्रबंधकों को अपने-अपने बैंकों में जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर अंकित करने की बात कही.
एसपी ने वहां मौजूद सभी पुलिस आफिसर्स को क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान व छापेमारी करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement