28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से घर लौट रही महिला का थैला झपटने का प्रयास

शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक को दबोचा बिहारशरीफ/सिलाव : नालंदा कोढ़ा गिरोह के अपराधियों का अड्डा बन गया है. कटिहार के इस कोढ़ा गिरोह के सदस्य नालंदा में किराये का मकान लेकर रहते हैं और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब रुपयों से भरा झोला छीनने के दौरान […]

शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक को दबोचा
बिहारशरीफ/सिलाव : नालंदा कोढ़ा गिरोह के अपराधियों का अड्डा बन गया है. कटिहार के इस कोढ़ा गिरोह के सदस्य नालंदा में किराये का मकान लेकर रहते हैं और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब रुपयों से भरा झोला छीनने के दौरान दो अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
सिलाव बाजार स्थित इलाहाबाद की शाखा से बिंडीडीह गांव निवासी मुंद्रिका सिंह उर्फ कारू सिंह अपनी मां शारदा देवी के साथ 49 हजार रुपये की निकासी की थी. दोनों रुपये को एक झोला में रखकर एक टेंपों से अपने गांव लौट रहे थे. बैंक से निकालते ही दो अपराधी बाइक पर सवार होकर उनका पीछा करने लगे. जैसे ही बिंडीडीह गांव के पास टेंपो से मां बेटे उतरे कि बाइक पर सवार दोनों अपराधी पैसा वाला झोला झपट कर भागने की कोशिश की. रुपये को बचाने की कोशिश में मां-बेटा दोनों झोले में लटक गये और शोर मचाने लगे. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. इसी दौरान एक अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहा.
जबकि दूसरा अपराधी खेतों की ओर भागा. ग्रामीणों ने उस अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलने पर बिंडीडीह गांव पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े गये अपराधी को सुपुर्द कर दिया. सिलाव के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी कोढ़ा गिरोह का सदस्य है. कोढ़ा गिरोह कटिहार जिले के गेराबाड़ी गांव का है. पकड़ा गया अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ करमा है.कोढ़ा गिरोह के कई सदस्य राजगीर में किराये का मकान लेकर रहते हैं.
वहीं से जिले में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार अपराधी ने क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उसने यह भी बताया कि गेराबाड़ी के सभी लोग इस तरह धंधे में लगे हैं. उसने बताया कि उन्हें बचपन से ही छीनने, झपटने तथा लुटने की ट्रेनिंग दी जाती है.
उसके पिता, दाता एवं परदादा भी इसी तरह का काम किया करते थे. गिरोह के सदस्य अपने पास पुरानी बाइक रखते हैं. नई बाइक पर पुलिस की नजर हमेशा रहती है. गिरफ्तार अपराधी के राजगीर के किराये के आवास में भी छापेमारी की गई. मगर वहां से पुलिस को कुछ बरामद नहीं हुआ है. इस मामले में सिलाव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें