36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जायेगी दवा

बिहारशरीफ : हाथी–पांव बीमारी से बचाव के लिए सरकार व विभाग की ओर से ठोस पहल की गयी है.सरकार ने इस बीमारी पर काबू पाने के लिए रणनीति बनायी है.रणनीति के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को इस बीमारी से सुरक्षा के लिए अल्बेंडाजोल और डीइसी की टेबलेट खिलाएगी. इस दवा के सेवन […]

बिहारशरीफ : हाथी–पांव बीमारी से बचाव के लिए सरकार व विभाग की ओर से ठोस पहल की गयी है.सरकार ने इस बीमारी पर काबू पाने के लिए रणनीति बनायी है.रणनीति के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को इस बीमारी से सुरक्षा के लिए अल्बेंडाजोल और डीइसी की टेबलेट खिलाएगी. इस दवा के सेवन करने से हाथी–पांव (फाइलेरिया) रोग से बचाव करेगी.उक्त दवा लोगों को नि:शुल्क खिलायी जाएगी.

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए भारत सरकार ने सघन रूप से अभियान चलाने का निर्णय लिया है. सरकार ने अभियान चलाने के लिए तिथि निर्धारित कर दी है. 25 फरवरी 2017 को पूरे जिले में राष्ट्र व्यापी अभियान के तहत दवा खिलाने का कार्यक्रम चलाया जाएगा.अभियान के दौरान दो साल की आयु वाले बच्चों से लेकर वयस्कों को इसकी दवा खिलायी जाएगी. यानी कि उक्त उम्र के लोगों को अलग–अलग दवा का डोज दिया जाएगा.
सरकार व विभाग के नियमानुसार दो साल से नीचे के उम्र वाले बच्चों व बच्चियों को इसकी दवा खाने को नहीं दी जाएगी.उक्त तिथि को किसी कारणवश कोई बच्चे व वयस्क लोग इसका दवा लेने से वंचित रह जाते हैं तो ऐसे लोगों को दवा खिलाने का काम 26 व 27 फरवरी को किया जायेगा.फाइलेरिया के कीटाणुओं को मारने के लिए डीइसी( डाईइथाई कावा माजिन साथ में अल्बेंडाजोल की दवा एक साथ खाने के लिए उपलब्ध करायी जाएगी.यह दवा विभाग की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी.
गंभीर रूप से बीमार को नहीं दी जायेगी दवा
हाथी–पांव बीमारी से बचाव के लिए लोगों को खिलाये जानी वाली दवा वैसे लोगों को नहीं दी जाएगी जो गंभीर रूप से पहले से बीमार हों. दवा खिलाने के दौरान इस बात पर कर्मी अपनी पैनी नजर रखेंगे.
बीमार लोगों को हरगिज इसकी दवा नहीं दी जाएगी.जिले की आशा कार्यकर्ता लोगों को अभियान के दौरान दवा खिलाने का काम करेंगी.इसके लिए जिला फाइलेरिया विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रशिक्षण देने के लिए आशा की सूची बनायी जा रही है. सूचीबद्ध लोगों को दवा खिलाने के बारे में टिप्स बताये जाएंगे. ताकी सुलभ तरीके से लोगों को दवा खिला सकेंगी.
मध्याह्न भोजन का मेनू
सोमवार-चावल, मिश्रित दाल व हरी सब्जी
मंगलवार-जीरा चावल, सोयाबीन आलू की सब्जी
बुधवार -खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त), चोखा, केला, मौसमी फल
गुरुवार- चावल, मिश्रित दाल, हरी सब्जी
शुक्रवार- पुलाव, काबुली चना, लाल चना का छोला, हरा सलाद
शनिवार- खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त), चोखा, केला, मौसमी फल
क्या कहते हैं अधिकारी
हाथी पांव रोग से बचाव के लिए 25 फरवरी को दो साल से लेकर वयस्कों को दवा खिलायी जायेगी.इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. आशा कार्यकर्ता लोगों को दवा खिलाने का काम करेंगी. उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा.
देवाशीष मजूमदार, एसएमओ, डब्लूएचओ, नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें