36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीजीबी की शाखा में सेंधमारी, चोरी से बची

भनक लगते ही ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना पुलिस आने की भनक लगते ही चोर हुए फरार बिहारशरीफ/थरथरी : जिले के थरथरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा का 10 लाख रुपया चोरी होते-होते बचा. थरथरी बाजार स्थित बैंक की शाखा से खट-खट की आवाज आने पर […]

भनक लगते ही ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस आने की भनक लगते ही चोर हुए फरार
बिहारशरीफ/थरथरी : जिले के थरथरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा का 10 लाख रुपया चोरी होते-होते बचा. थरथरी बाजार स्थित बैंक की शाखा से खट-खट की आवाज आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना थरथरी थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थरथरी थाना की पुलिस बैंक परिसर को चारों ओर से घेरने के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी चोर फरार हो गये. इस मामले में बैंक के प्रभारी प्रबंधक अभय कुमार तिवारी ने थरथरी थाने में मामला दर्ज कराया है.
बैंक में करीब 10 लाख की राशि रखी हुई थी. थरथरी के थनाध्यक्ष संजय कुमार रजक ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में उनके दूरभाष पर सूचना मिली थी कि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा के अंदर से खट-खट की आवाज आ रही है. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर बैंक परिसर को चारों ओर से घेरने का प्रयास किया गया.
मगर पुलिस की भनक लगते ही सभी चोर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि जब बैंक की जांच की गयी तो पाया कि बैंक के पिछवाड़े की खिड़की का रॉड उखाड़ा हुआ है. उसके पीछे लगी दीवार में सेंधमारी करने का प्रयास किया जा रहा था. करीब पांच वर्ष पूर्व इस तरह सील कर दिया गया था. करीब पांच वर्ष पूर्व इस तरह सील कर दिया गया था. खिड़की के पीछे दीवार लगा दी गयी थी. पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस की सक्रियता से बैंक शाखा लूटने से बचने पर बाजार वासियों ने राहत की सांस ली है. यहां बता दें कि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की इस शाखा में कुछ वर्ष पहले भी चोरी का प्रयास किया गया था. उस वक्त ग्रामीणों ने बैंक की शाखा को आबादी वाले क्षेत्र में स्थानांतरित करने की मांग क्षेत्रीय प्रबंधक से की थी. इस मांग पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने आश्वासन दिया था.
आग लगने से तीस हजार की संपत्ति राख
गिरियक. स्थानीय थाना क्षेत्र के खानपुरा गांव में घर में आग लगने से करीब तीस हजार की संपत्ति जलकर राख हो गया. वहीं गाय और बछड़े भी झुलस गये. घटना बुधवार की मध्य रात की है. इस घटना में गृहस्वामी बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि उमेश यादव अपने घर में पलंग पर सोया था.
पीड़ित गृहस्वामी उमेश ने आग लगने से पलंग, साइकिल, कपड़े और करीब सात मन रखा धान जल गया. आग लगने से करीब तीस हजार की क्षति बताया जा रहा है. पीड़ित के हल्ला करने पर ग्रामीण भी आग बुझाने आये और आग बुझाने का अथक प्रयास किया. लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था. इस घटना में उसी घर में बंधे एक गाय व उसका बच्चा भी गंभीर रूप से झुलस गया. जिसका इलाज कराया जा रहा है. इधर इस घटना की सूचना मुखिया और पदाधिकारी को भी दी गयी. लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें