बिहारशरीफ : जिले के दो प्रख़डों में चिकेन पॉक्स के कई मरीज मिले हैं.इस रोग के मरीज मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.चिकेन पॉक्स से लोगों के बचाव में जिला स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट ने प्रभावित गांवों का दौरा इसका जायजा लिया.जिले के राजगीर एवं सिलाव प्रखंड के एक-एक गांव में इस रोग की चपेट में आकर कई बीमार हो गये हैं
.राजगीर प्रखंड क्षेत्र के झालर गांव में पिछले दिनों चिकेन पॉक्स से बीस लोग आक्रांत हो गये.इसी तरह सिलाव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चंडीमौ गांव में भी इससे कई लोग बीमार हैं.यहां पर दस लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं.अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ललित मोहन प्रसाद व जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ.मनोरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से उक्त प्रख़ंडों के दोनों गांव पहुंचे और पीडि़त लोगों से मिले.जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ.मनोरंजन कुमार ने बताया कि इलाज के बाद उक्त लोग स्वस्थ हो गये हैं.उक्त गांव के लोगों से अपील की गयी है कि घरों के आसपास गंदगी नहीं फैलने दें.
घरों व कमरों की सफाई पर विशेष ध्यान दें.गली व नाली की सफाई पर भी ध्यान दें.गंदगी हरगिज नहीं फैलने दें.उन्होंने बताया कि अब नये मरीज नहीं मिल रहे हैं.दोनों गांवों में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.