Advertisement
बस स्टैंड को दिया जा रहा आधुनिक लुक
पांच करोड़ रुपये से कराये जा रहे कार्य नगर आयुक्त ने कार्य प्रगति का लिया जायजा बिहारशरीफ : शहर के अति व्यस्त बस पड़ाव रामचंद्रपुर को आधुनिक लुक दिया जा रहा है. पांच करोड़ रुपये से स्टैंड को चकाचक करने के साथ ही महानगरों के तर्ज पर काम कराया जा रहा है. स्टैंड में मल्टी […]
पांच करोड़ रुपये से कराये जा रहे कार्य
नगर आयुक्त ने कार्य प्रगति का लिया जायजा
बिहारशरीफ : शहर के अति व्यस्त बस पड़ाव रामचंद्रपुर को आधुनिक लुक दिया जा रहा है. पांच करोड़ रुपये से स्टैंड को चकाचक करने के साथ ही महानगरों के तर्ज पर काम कराया जा रहा है. स्टैंड में मल्टी कॉम्प्लेक्स मार्केट बनाया जा रहा है. टायलेट कॉम्प्लेक्स यात्री विश्राम स्थल भी बनाया जा रहा है. साथ ही वाहनों को खड़ा करने के 18 रैंप भी बनाया जा रहा है.
सभी कार्य को बुडको (बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि.) के द्वारा कराया जा रहा है. कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त कौशल कुमार व बुडको की टीम ने बस स्टैंड जाकर पहुंचे. श्री कुमार ने बताया कि मार्च तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है.
संवेदक व बुडको को यह भी कहा गया है भुगतान की प्रक्रिया समन्वय बना कर करें ताकि कार्य समय पर पूरा हो सके. उन्होंने बताया कि स्टैंड के पश्चिमी हिस्से में स्थित तालाब को नगर निगम के द्वारा भरायी की जायेगी. इसके लिए प्राक्कलन बनाने को कहा गया है ताकि प्रशासनिक स्वीकृति दी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement